लखनऊः पंजाब की रोपड़ जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी को लेकर मंगलवार दोपहर बाद यूपी पुलिस बांदा के लिए रवाना हो चुकी है। इसके बाद पंजाब और यूपी का खुफिया तंत्र भी सतर्क हो गया है। काफिले की निगरानी एसटीएफ कर रही है। थोड़ी-थोड़ी दूर पर पुलिस और एसटीएफ की टीमें लगी हुई हैं। यूपी पुलिस की टीम मंगलवार की दोपहर 12 बजे के बाद रोपड़ जेल के अंदर पहुंची। इस दौरान यूपी पुलिस के साथ वज्र वाहन, एम्बुलेंस और पीएसी के जवान थे। पंजाब की रोपड़ जेल से मुख्तार को दूसरे गेट से निकाला गया है।
इस दौरान रूपनगर के एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी ने जिला जेल के बाहर प्रबंधों का जायजा लिया, ताकि यूपी पुलिस के काफिले को कोई दिक्कत न हो। इसके बाद यूपी पुलिस मुख्तार को लेकर पंजाब से बांदा के निकल गई। कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्तार को यूपी लाया जा रहा है। इसके मद्देनजर पंजाब और यूपी का खुफिया तंत्र भी सतर्क हो गया है। काफिले की निगरानी एसटीएफ के द्वारा की जा रही है। मुख्तार अंसारी को लेने के लिए यूपी से 100 पुलिसकर्मियों की टीम पंजाब पहुंची है। यूपी के बांदा से पहुंचने वाली टीम में एक डीएसपी, दो इंस्पेक्टर, छह एएसआई, 20 हेड कांस्टेबल, 30 कांस्टेबल, पीएसी की एक प्लाटून, जीपीएस से लैस वज्र वाहन, 10 पुलिस वाहन, डॉक्टर और एंबुलेंस शामिल है। सभी आधुनिक हथियारों से लैस हैं।
यह भी पढ़ेंःजेल कर्मचारियों की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक फरार हुए 16…
पंजाब पुलिस के अधिकारी का कहना है कि मुख्तार अंसारी को यूपी पुलिस की टीम बांदा जेल लेकर जाएगी। पंजाब पुलिस की कोई भी टीम उनके साथ नहीं रहेगी। यूपी-पंजाब के बॉर्डर पर मुख्तार को छोड़ने के बाद पंजाब पुलिस वापस आ जाएगी।