प्रदेश

करंट से मारे गए लोगों के परिजनों को राज्य सरकार ने दी आर्थिक मदद

पूर्व मेदनीपुर: राज्य में बारिश और जलभराव के बीच करंट लगने से लोगों के मरने की कई घटनाएं हो चुकी है। शुक्रवार को स्थानीय तृणमूल कांग्रेस संगठन ने करंट से मरने वालों के परिजनों को आर्थिक मदद वितरित की।

दरअसल मंगलवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले के भगवानपुर में राहत सामाग्री बांटते समय करंट लगने से नंदन मंडल और प्रदीप माइती नामक दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि पांच लोग घायल हो गए थे। शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस के कांथी सांगठनिक इकाई ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दी। जिले के अध्यक्ष तरुण माइती ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस ने मृतक नंदन मंडल और प्रदीप माइती के परिजनों को 50-50 हजार रुपये का चेक दिया गया है। करंट से घायल लोगों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की गई है।

यह भी पढ़ेंः-अपराधों पर अंकुश लगाने को योगी सरकार का फैसला, सम्भल में बनेंगे तीन नए पुलिस थाने

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिन से इलाके में लगातार हो रही बारिश से पूर्व मेदिनीपुर जिले के कई इलाकों में पानी भरा हुआ है। सड़क से लेकर घर में भी पानी भरा है। जलभराव के चलते करंट की चपेट में आने से राज्यभर में अब तक दस से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)