Sports

T20 World Cup के लिए न्यूजीलैंड टीम घोषित, इस दिग्गज के हाथ में होगी कमान

New Zealand Cricket

T20 World Cup 2024, नई दिल्लीः न्यूजीलैंड क्रिकेट (New Zealand ) ने सोमवार को टी20 विश्व कप 2024 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान केन विलियमसन के हाथों में होगी। विलियमसन का ये छठा और बतौर कप्‍तान चौथा टी20 वर्ल्‍ड कप होगा। विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इस बार टी20 विश्व कप 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा।  

न्यूजीलैंड के अनोखे प्रयोग खींचा सबका ध्यान 

खास बात यह रही कि टीम की घोषणा बोर्ड के किसी अधिकारी ने नहीं, बल्कि दो बच्चों मटिल्डा और एंगस ने की। न्यूजीलैंड क्रिकेट के इस अनोखे प्रयोग से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। उन्होंने बताया कि क्रिकेट के खेल में सिर्फ 22 गज की लड़ाई ही नहीं बल्कि वर्चुअल मौजूदगी भी अहम होती है। 

ये भी पढ़ेंः- CSK vs SRH Highlights: गायकवाड़ के बाद तुषार का कहर, सीएसके ने हैदराबाद को 78 रन से धोया

न्यूजीलैंड क्रिकेट की सोशल मीडिया टीम द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो आकर्षक, गर्मजोशी भरा और यथार्थवादी है। यह पहली बार नहीं था कि न्यूजीलैंड ने किसी बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा करने का अनोखा तरीका अपनाया हो। पिछले साल बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों के परिवारों के साथ वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान किया था।

अफगानिस्तान के खिलाफ करेगी अपने अभियान की शुरुआत

 बता दें कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए न्यूजीलैंड की टीम 23 मई को रवाना होगी। वे अपना मैच 7 जून को गुयाना में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेंगे। ICC टी20 विश्व कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड टीम की बात करें तो केन विलियमसन इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपनी टीम का नेतृत्व करेंगे।

T20 World Cup 2024 के लिए न्यूजीलैंड टीम-

केन विलियमसन (कप्तान), रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्युसन, डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, जिम्मी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी और ईश सोढ़ी ।

ट्रैवलिंग रिजर्व- बेन सियर्स

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)