मध्य प्रदेश

इंदौर प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस ने लगाया साजिश का आरोप, सारंग ने मांगा जीतू का इस्तीफा

mp-congress

भोपाल: गुजरात की तरह मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस को झटका लगा है। इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। अब अक्षय क्रांति बम के नामांकन वापस लेने के बाद इस पर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। कांग्रेस और बीजेपी नेता एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं।

षड्यंत्र रचती है भाजपा- मुकेश नायक

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने कहा है कि ऐसी घटना अचानक नहीं होती, इसकी जानकारी अचानक मिलती है। भारतीय जनता पार्टी साजिश रचती है, धनबल का इस्तेमाल करती है और सरकार का समर्थन लेती है। तभी ऐसी घटनाएं घटती हैं। हमारी लड़ाई बीजेपी से है, हमें ऐसी और घटनाएं देखनी होंगी।'

यह भी पढ़ें-Bihar Politics: रोहिणी आचार्य ने सारण से तो लवली आनंद ने शिवहर से किया नामांकन

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने कहा कि बीजेपी ने एक बार फिर लोकतंत्र को शर्मसार करने का काम किया है। बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी बेहद कमजोर प्रत्याशी बनकर उभरे हैं। इससे घबराकर बीजेपी ने चार दिन बाद कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ धारा 307 के तहत अपहरण का आपराधिक मामला दर्ज कराया। कांग्रेस प्रत्याशी पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था।

सारंग ने जीतू का इस्तीफा मांगा

इस पूरे मामले पर राज्य सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि अक्षय क्रांति ने अपना फॉर्म वापस ले लिया है। इस पर कांग्रेस हंगामा कर रही है। सही मायनों में कांग्रेस को अपने अंदर झांकना चाहिए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी जिस शहर से आते हैं वहां के उम्मीदवार ने अपना फॉर्म वापस ले लिया है। सही मायनों में जीतू पटवारी को इस्तीफा दे देना चाहिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)