प्रदेश देश

नवरात्रि पर महिलाओं की सुरक्षा में नहीं होगी चूक, पुलिस बल के साथ 'शक्ति कमांडो' तैनात

रांची: राजधानी रांची में दुर्गा पूजा के दौरान महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा पर पुलिस विशेष ध्यान दे रही है। इस वर्ष महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए शक्ति कमांडो और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।

सुरक्षा की दृष्टिकोण से जिले में लगभग तीन हजार से अधिक अतिरिक्त बलों की तैनाती की गयी है। इसमें आईआरबी की एक, जैप की पांच, रैप की दो कंपनी सहित अन्य पुलिस बल शामिल हैं। एसएसपी किशोर कौशल ने मंगलवार को बताया कि महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए अलग-अलग जगहों पर शक्ति कमांडो को विशेष तौर पर तैनात किया गया है। इसके अलावा बड़े-बड़े पूजा पंडालों में ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी रखी जायेगी।

ये भी पढ़ें..Maharashtra: नवरात्रि का प्रसाद खाने के बाद 100 से ज्यादा भक्तों...

एसएसपी ने कहा कि दुर्गा पूजा किसी तरह की अप्रिय घटना न घटे, इसे लेकर हर स्तर पर रांची पुलिस तैयारी कर चुकी है। असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए रांची पुलिस की विशेष टीम बनी हुई है। संवेदनशील जगहों पर रांची पुलिस की टीम सादे लिबास में तैनात होगी। थाने की पेट्रोलिंग गाड़ी को भी लगातार गश्त लगाने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा सीमावर्ती इलाके में आने-जाने वाली गाड़ियों की जांच चल रही है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…