नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के गैंगस्टर को हथियार सप्लाई करने वाले एक बदमाश को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान गांव भिरोड़ा, किठौर, मेरठ निवासी मांगेराम (43) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के पास से पांच पिस्टल, दस तमंचे और चार कारतूस बरामद की है। आरोपित मेरठ से हथियार लेकर दिल्ली आया था। पूछताछ के दौरान आरोपित ने खुलासा किया है कि पिछले दो सालों में आरोपित अब तक 200 से अधिक हथियार सप्लाई कर चुका है।
हथियार सप्लाई करने से पूर्व वह पश्चिम उत्तर-प्रदेश के बदमाशों की कोर्ट में पैरोकारी कर रहा था। इसके बदले गैंगस्टर उसे पैसा उपलब्ध करवाते थे। पुलिस पकड़े गए आरोपित से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
स्पेशल सेल के डीसीपी राजीव रंजन सिंह ने मंगलवार को बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि दिल्ली-एनसीआर के बदमाशों को हथियार सप्लाई करने वाला मेरठ का हथियार तस्कर दिल्ली आने वाला है। फौरन एक टीम का गठन कर जांच शुरू कर दी गई। इस बीच चार जून को खबर मिली कि आरोपित मांगेराम दिल्ली-ट्रॉनिका सिटी, पुश्ता रोड पर आने वाला है। फौरन पुश्ता रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय डीटीसी बस टर्मिनल पर टीम ट्रैप लगा दिया गया।
यह भी पढ़ेंः-Jharkhand: बढ़ेत गांव के पास पुल से टकराया अनियंत्रित ट्रक, दो…
इस बीच आरोपित बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचा। आरोपित की तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्टल व चार कारतूस बरामद हुए। बाद में उसके बैग की तलाशी लेने पर चार पिस्टल और 10 तमंचे बरामद हुए। पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि पहले वह भैंस चराने का काम करता था। लेकिन बाद में वह बदमाशों के संपर्क में आया। इसके बाद वह जेल में बंद बदमाशों की कोर्ट में पैरवी करने लगा। इसके बाद धीरे-धीरे वह हथियार तस्करी भी करने लगा। वह पश्चिम उत्तर-प्रदेश से हथियार लाकर दिल्ली में सप्लाई कर रहा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…