Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यजरा हटकेAjab-Gajab: यहां सर्दियों में पेड़ों को भी पहनाए जाते हैं रंग-बिरंगे स्वेटर,...

Ajab-Gajab: यहां सर्दियों में पेड़ों को भी पहनाए जाते हैं रंग-बिरंगे स्वेटर, जानें वजह

south-korea-seoul-trees

सर्दियों में स्वेटर तो पहनना आम बात है। कुछ लोग जानवरों को भी ठंड से बचाने के लिए उन्हें स्वेटर पहनाते हैं। लेकिन, अगर हम कहें कि एक जगह ऐसी भी है, जहां सर्दियों में आपको स्वेटर पहने हुए पेड़ भी दिख जाएंगे तो यकीन करना जरा मुश्किल हो जाएगा। लेकिन, यह बिल्कुल सच है।

दरअसल, दक्षिण कोरिया में सर्दियां आने से पहले इसकी खास तैयारियां की जाती हैं। यहां लोग पेड़ों को भी रंग-बिरंगे स्वेटर पहनाते हैं। इस सीजन में साउथ कोरिया की राजधानी सियोल और इंचियोन (seoul incheon trees) समेत लगभग हर शहर में ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है। खास बात है कि इन पर क्रोशिया से सुंदर डिजाइन भी बनाए जाते हैं। इन पर आपको क्रिसमस ट्री, रंग-बिरंगे फूल और तरह-तरह के आकर्षक पैटर्न देखने को मिल जाएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 아영 Ahyeong (@toyoung.ah)

ये भी पढ़ें..104 साल की दादी ने किया कमाल, ‘आसमान से कूदकर’ बनाया वर्ल्ड रिकाॅर्ड

पेड़ों को स्वेटर पहनाने की वजह

south-korea-seoul-trees-in-winter

दरअसल, सर्दियों के मौसम में पेड़ों को सुराख बनाने वाले छोटे-छोटे कीड़ों से बचाने के लिए भी इस तरह के कपड़े पहनाए जाते हैं। इसके अलावा कोविड-19 के बाद जब पूरी दुनिया में निराशा का दौर था और पर्यटन लगभग थम गया था। उस दौरान स्थानीय लोगों ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इसकी शुरुआत की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें