सर्दियों में स्वेटर तो पहनना आम बात है। कुछ लोग जानवरों को भी ठंड से बचाने के लिए उन्हें स्वेटर पहनाते हैं। लेकिन, अगर हम कहें कि एक जगह ऐसी भी है, जहां सर्दियों में आपको स्वेटर पहने हुए पेड़ भी दिख जाएंगे तो यकीन करना जरा मुश्किल हो जाएगा। लेकिन, यह बिल्कुल सच है।
दरअसल, दक्षिण कोरिया में सर्दियां आने से पहले इसकी खास तैयारियां की जाती हैं। यहां लोग पेड़ों को भी रंग-बिरंगे स्वेटर पहनाते हैं। इस सीजन में साउथ कोरिया की राजधानी सियोल और इंचियोन (seoul incheon trees) समेत लगभग हर शहर में ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है। खास बात है कि इन पर क्रोशिया से सुंदर डिजाइन भी बनाए जाते हैं। इन पर आपको क्रिसमस ट्री, रंग-बिरंगे फूल और तरह-तरह के आकर्षक पैटर्न देखने को मिल जाएंगे।
ये भी पढ़ें..104 साल की दादी ने किया कमाल, ‘आसमान से कूदकर’ बनाया वर्ल्ड रिकाॅर्ड
पेड़ों को स्वेटर पहनाने की वजह
दरअसल, सर्दियों के मौसम में पेड़ों को सुराख बनाने वाले छोटे-छोटे कीड़ों से बचाने के लिए भी इस तरह के कपड़े पहनाए जाते हैं। इसके अलावा कोविड-19 के बाद जब पूरी दुनिया में निराशा का दौर था और पर्यटन लगभग थम गया था। उस दौरान स्थानीय लोगों ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इसकी शुरुआत की।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)