Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डKK Death: नजरूल मंच में मौजूद थे 7 हजार लोग, कोलकाता के...

KK Death: नजरूल मंच में मौजूद थे 7 हजार लोग, कोलकाता के मेयर ने बताई सच्चाई

कोलकाता: बॉलीवुड के मशहूर गायक के.के. (singer KK) की मौत के बाद बुधवार सुबह से ये सवाल उठ रहा है कि क्या मंगलवार शाम नजरूल मंच में कार्यक्रम के दौरान बहुत ज्यादा भीड़ उमड़ पड़ी थी? क्या कार्यक्रम के दौरान एयर कंडीशनर ठीक से चल रहा था? के.के. (singer KK) के मौत के 24 घंटे के भीतर ही कोलकाता के मेयर फिरहाद (बॉबी) हाकिम ने भी इन आरोपों को स्वीकार कर लिया।

ये भी पढ़ें..विधायक के गनर का टोल कर्मियों ने सिर फोड़ा, चार हिरासत…

के.के. (singer KK) की मौत के बाद आरोप लगाए जा रहे थे कि कार्यक्रम में सीटों की संख्या से ज्यादा लोग शामिल हुए थे? मंत्री बॉबी ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि नजरुल मंच में के.के. के कार्यक्रम के दौरान में सीटों की संख्या से ज्यादा लोग थे। लोगों को रोका नहीं जा सका हालांकि एसी ठीक था।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को कार्यक्रम के बाद के.के. (singer KK) होटल गए और उनकी तबीयत बिगड़ गई। जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सवाल उठता है कि क्या के.के. की मौत का कारण कार्यक्रम के आयोजकों की लापरवाही थी। आरोप है कि नजरूल मंच में मंगलवार को दो हजार के बजाय सात हजार लोगों की भीड़ थी।

मीडिया के एक सवाल के जवाब में बॉबी ने बुधवार को कहा कि हां! केएमडीए ने कॉलेज को कार्यक्रम रद्द करने का प्रस्ताव दिया गया था। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के आयोजनों में सीटों को नुकसान होता है। हालांकि नजरूल मंच का एसी काफी अच्छा है। लेकिन बार-बार दरवाजा खुलने से असुविधा होती है। यदि दो हजार सात सौ की क्षमता वाला एसी में सात हजार लोगों की भीड़ हो जाएगी तो गर्मी लगेगी ही।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें