14 अक्टूबर को रिलीज होगी शुभी शर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म “माता की चौकी”

0
42

 

पटनाः भोजपुरी की सेंसेशनल एक्ट्रेस शुभी शर्मा की नवरात्रि स्पेशल फिल्म “माता की चौकी” का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 14 अक्टूबर को भोजपुरी के नंबर वन टीवी चैनल “भोजपुरी सिनेमा” पर होगा। प्रीमियर शनिवार शाम 5 बजे होगा। यह जानकारी शुभी शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि भोजपुरी दर्शकों के नवरात्रि को भक्तिमय तरीके से शुरू करने के लिए फिल्म “माता की चौकी” का टेलीविजन प्रीमियर किया जा रहा है। भोजपुरी दर्शक इसे दंगल ऐप पर भी देख सकेंगे। फिल्म को 15 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से दोबारा देखा जा सकता है।

इस बारे में शुभी शर्मा ने बताया कि इस फिल्म के निर्माता अपूर्व मेदातिया, रामा प्रसाद, मोनिका सिंह और अनिता कुमारी हैं और निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू) हैं। इस फिल्म में मेरी भूमिका बेहद खास है।’ आप सभी को ये फिल्म अपने परिवार के साथ जरूर देखनी चाहिए। एक भक्त की भक्ति और मां की शक्ति पर आधारित यह फिल्म बड़े पैमाने पर बनाई गई है। नवरात्रि के मौके पर आप अपने घर पर ही पूरे परिवार के साथ इसका लुत्फ उठा सकेंगे। इसलिए पूजा के साथ-साथ देवी मां को समर्पित इस फिल्म को देखने की तैयारी भी कर लीजिए।

यह भी पढ़ेंः-ग्रेनो में बीकेयू का धरना जारी, किसान नेताओं पर FIR के विरोध में थाने का किया घेराव

आपको बता दें कि नवरात्रि स्पेशल फिल्म ‘माता की चौकी’ में शुभी शर्मा के साथ रक्षा गुप्ता, अवधेश मिश्रा, रितेश उपाध्याय, जे.नीलम, माया यादव, राज प्रेमी, दीप्ति तिवारी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के गीत, संगीत और संवाद सभी भक्तिमय हैं, जो आपको मनोरंजन के साथ-साथ नवरात्रि के आनंद से भी जोड़ देंगे। Enterr10 टेलीविजन प्रा. लिमिटेड इस फिल्म की कहानी, पटकथा और संवाद सुरेंद्र मिश्रा और विवेक मिश्रा द्वारा प्रस्तुत किया गया है। संगीतकार साजन मिश्रा और गीतकार सुरेंद्र मिश्रा और शेखर मधुर हैं। छायांकन समीर जहांगीर का है। एक्शन इकबाल सुलेमान, नृत्य प्रवीण सेलार और कला अवधेश राय हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)