Thursday, March 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशरिश्ता टूटने से नाराज हुआ युवक, युवती के भाई को उतारा मौत...

रिश्ता टूटने से नाराज हुआ युवक, युवती के भाई को उतारा मौत के घाट और फिर……

Crime News: फिरोजाबादः थाना उत्तर क्षेत्र में गुरुवार को रिश्ता टूटने से नाराज राजस्थान निवासी युवक ने पहले युवती के भाई की हत्या कर दी, इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस घटना की जांच कर रही है। थाना उत्तर क्षेत्र के टापा निवासी सचिन जैन अपनी पत्नी अंजलि जैन, मां राजकुमारी जैन व दो बहनों के साथ रहता था।

हत्या के बाद आरोपी ने लगाई फांसी

सचिन जैन की एक बहन शादीशुदा है, जिसका उसके पति से तलाक का केस चल रहा है। सचिन की दूसरी बहन की शादी की बातचीत राजस्थान राज्य के भरतपुर निवासी संतोष जैन से चल रही थी। संतोष का सचिन के घर आना-जाना था। किसी कारणवश यह रिश्ता तय नहीं हो सका, जिससे संतोष नाराज था। गुरुवार को संतोष ने धारदार हथियार से सचिन की हत्या कर दी। बेटे को बचाने में मां राजकुमारी भी घायल हो गई। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, इससे पहले ही आरोपी ने कमरे में फांसी लगा ली।

यह भी पढ़ेंः-Sambhal : चार दशक बाद यहां खेली गई होली, प्रशासन अलर्ट

मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर आरोपी संतोष को फंदे से नीचे उतारा और ट्रॉमा सेंटर की इमरजेंसी में पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि शादी टूटने से क्षुब्ध युवक ने अपनी बहन के भाई की हत्या कर दी और फिर खुदकुशी कर ली। डॉग स्क्वायड और फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें