Thursday, March 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशHoli 2025: लखनऊ में होली के लिए जुमे की नमाज का समय...

Holi 2025: लखनऊ में होली के लिए जुमे की नमाज का समय बदला, एडवाइजरी जारी

Holi-Juma Namaz 2025: होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने से उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में माहौल गरम है। वहीं, होली रमजान के मद्देनजर यूपी पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। दरअसल, होली और जुमे की नमाज 14 मार्च यानी शुक्रवार को एक साथ पड़ रही है। इसे लेकर बहस चल रही है। इस बीच, मुस्लिम धर्मगुरु और लखनऊ ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने नमाज को लेकर बड़ा फैसला लिया है। मौलाना रशीद फिरंगी महली ने जुमे की नमाज का समय बढ़ाने की बात कही है।

Holi-Juma Namaz 2025: लखनऊ में बदला गया नमाज का समय

मौलाना रशीद फिरंगी महली ने कहा कि होली का त्योहार और जुमे की नमाज 14 मार्च (शुक्रवार) को है, इसलिए हमने जुमे की नमाज का समय बढ़ा दिया है। इस बारे में एडवाइजरी जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा, “जैसा कि आप सभी जानते हैं कि होली का त्योहार 14 मार्च को है और रमजान का दूसरा जुमा भी उसी दिन है। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एडवाइजरी जारी कर नमाज का समय बढ़ा दिया है। इसके साथ ही हमारे हिंदू भाइयों ने कई जगहों पर होली जुलूस का समय भी बदल दिया है।”

नमाज का समय एक घंटा बढ़ाने की अपील

उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस दिन दोनों समुदाय अपने धर्म के अनुसार त्योहार मनाएंगे। इसमें कोई भ्रम की स्थिति नहीं है। साथ ही हमें अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। हमें त्योहार को शांतिपूर्वक मनाना है, ताकि शांति का संदेश अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे।

Namaaz-time-changed-in-Rampur

इससे पहले उन्होंने कहा था कि इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने सभी मस्जिद कमेटियों से 14 मार्च को जुमे की नमाज का समय एक घंटा बढ़ाने की अपील की है। इससे नमाजियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी और हिंदू भाई-बहनों के त्योहार में कोई दिक्कत नहीं आएगी। दोनों समुदायों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।

ये भी पढ़ेंः- Holika Dahan 2025 : होलिका दहन के लिए मिलेगा सिर्फ इतना टाइम, देखें शुभ मुहूर्त

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने जारी की एडवाइजरी

उन्होंने कहा कि यह रमजान का पवित्र महीना है। इस महीने सभी रोजेदारों की कोशिश होती है कि उनकी वजह से किसी को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि उस दिन होली होगी। सभी की छुट्टी होगी। तो ऐसे में सभी मुसलमान कोशिश करें कि अपने घरों में ही रहकर नमाज अदा करें। कहीं बाहर न जाएं।

सभी मुसलमानों की कोशिश होनी चाहिए कि किसी को कोई परेशानी न हो। उन्हें इस दिन शांति और व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश करनी चाहिए। किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। हमें उम्मीद है कि हमारे इन नियमों का पालन किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें