बंगाल

Bengal Lok Sabha Elections: मतदाताओं के सवालों पर भड़कीं टीएमसी उम्मीदवार शताब्दी रॉय, पढ़ें पूरी खबर

shatabdi-roy

बीरभूम: बीरभूम लोकसभा सीट से तीन बार की सांसद और तृणमूल उम्मीदवार शताब्दी रॉय है बुधवार को चुनाव प्रचार के दौरान एक मतदाता द्वारा पूछे गए सवाल पर नाराज हो गईं। दरअसल, बुधवार को वह दुबराजपुर इलाके में चुनाव प्रचार कर रही थीं, उसी दौरान एक वोटर ने उनसे पूछा कि अगर आपने सांसद के तौर पर काम किया है तो आपकी पार्टी प्रचार करती क्यों नहीं दिखती? इस सवाल पर बीरभूम सांसद शताब्दी रॉय अपना आपा खो बैठीं और सवाल पूछने वाले शख्स पर 'इडियट-इडियट' चिल्लाने लगीं।

चुनाव प्रचार से पहले की पूजा अर्चना

चुनाव प्रचार से पहले शताब्दी रॉय ने बुधवार को दुबराजपुर के मंगलपुर गांव स्थित खगेश्वरनाथ शिव मंदिर में पूजा की। इसके बाद मंदिर परिसर में उनका एक स्थानीय व्यक्ति से विवाद हो गया। शख्स ने जब सांसद से सवाल किया तो शताब्दी गुस्सा हो गईं और बोलीं- आप बेवकूफों जैसी बात कर रहे हैं!'' इस पर युवक ने कहा कि अब कहने को कुछ नहीं है।'' इसके बाद शताब्दी वहां से चली गईं।

यह भी पढ़ें-प्यार में अंधा हुआ 2 बच्चों का पिता, साली को लेकर हुआ फरार!

ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर क्या बोलीं नेता

वहीं इस घटना के तुरंत बाद शताब्दी कार में बैठते ही एक अलग ही मूड में नजर आईं। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ''कहते हैं कि पानी टंकी के लिए जो पैसा आया था, वह रात के अंधेरे में ले लिया गया।'' ये संभव नहीं हो सकता, ये सारा पैसा एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर होता है। वैसे भी मैं उनसे अलग से बात करूंगा। शताब्दी ने गाड़ी में बैठकर सभी ग्रामीणों की बात सुनी। ग्रामीणों की शिकायत है कि पेयजल की समस्या को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)