ब्रेकिंग न्यूज़ देश क्राइम Featured

झारखंड में 9 जगह ED की छापेमारी, मंत्री के PS के नौकर के घर से मिला नोटों का अंबार

ed-raid-in-ranchi

ED Raid In Jharkhand, रांचीः प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार सुबह झारखंड के रांची में मंत्री आलमगीर आलम के निजी संचिव (पीएस) संजीव कुमार और कई अन्य लोगों के परिसरों पर छापेमारी शुरू की। इस दौरान संजीव कुमार के घर में काम करने वाले नौकर के घर से करोड़ों की नकदी बरामद हुई है।

25 से 30 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान

खबर है कि यह रकम 25 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो सकती है। फिलहाल नोटों की गिनती जारी है। जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है उनमें कई अधिकारी, उनके करीबी और राजनेता भी शामिल बताए जा रहे हैं। फरवरी 2023 में ईडी की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम के ठिकानों पर छापेमारी की थी और उन्हें गिरफ्तार किया था। वीरेंद्र राम अभी भी जेल में हैं। उसी मामले में यह छापेमारी की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः-कोविशील्ड की वजह से श्रेयस तलपड़े आया था हार्ट अटैक, एक्टर का बड़ा दावा ?

नौकरों के घर जा रहा था काली कमाई का पैसा

ईडी की टीम इंजीनियर विकास कुमार के रांची के सेल सिटी स्थित आवास समेत शहर के बरियातू, मोरहाबादी और बोड़ेया में कुल नौ ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।ईडी को जानकारी मिली थी कि आलमगीर आलम के मंत्रालय में भ्रष्टाचार चल रहा है और यह पैसा नौकरों के घर जा रहा है। इसके बाद ईडी ने आलमगीर के निजी सचिव के नौकर के घर पर छापा मारा और वहां इतनी नकदी देखकर हैरान रह गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)