उत्तर प्रदेश क्राइम

बिजनेसमैन को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी, पुलिस ने प्रैंक कॉल करने वाले को पकड़ा

lawrence-bishnoi

नोएडा: नोएडा के एक कारोबारी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी भरा फोन आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि उसने प्रैंक कॉल की थी।नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन को धमकी मिली थी. यह मामला नोएडा थाना फेस 1 का है।

कारोबारी विपिन मल्हन को मिली धमकी

मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन के अध्यक्ष कारोबारी विपिन मल्हन को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से फोन पर धमकी मिली है। आशंका जताई गई कि रंगदारी वसूलने के लिए यह धमकी दी गई है। धमकी मिलने के बाद डरे कारोबारी को अपनी सुरक्षा की चिंता सताने लगी है. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने नंबर की जांच शुरू की तो आरोपी तक पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें-Lok Sabha Elections 2024: यूपी में कल इन 10 सीटों पर होगा मतदान, देखिए क्या है इनकी खासियत

एडीसीपी नोएडा क्या बोले

एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना फेस 1 में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच में पता चला है कि विपिन मल्हन नाम के शख्स को फोन कर धमकी दी गई थी। मामला दर्ज करने के बाद जांच के लिए टीमें गठित की गईं. जांच टीमों ने मनोहर लाल शर्मा नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने कहा कि उनका लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई संबंध नहीं है न ही इसके बारे में कोई जानकारी है। मनोहर लाल शर्मा पिकअप गाड़ी चलाते हैं और पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने एक प्रैंक कॉल किया था। उन्होंने बताया कि उनका लॉरेंस बिश्नोई गैंग से न तो कोई संबंध है और न ही इसके बारे में कोई जानकारी है। जांच में पता चला कि आरोपी ने साइन बोर्ड पर विपिन मल्हान के ऑफिस का नंबर लिखा देखकर फोन किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें  फेसबुक  और  ट्विटर(X)  पर फॉलो करें व हमारे  यूट्यूब  चैनल को भी सब्सक्राइब करें)