उत्तर प्रदेश राजनीति लोकसभा चुनाव 2024

Lok Sabha Elections 2024: यूपी में कल इन 10 सीटों पर होगा मतदान, देखिए क्या है इनकी खासियत

lok-sabha-elections

Lok Sabha Elections 2024,लखनऊ: उत्तर प्रदेश की दस लोकसभा सीटों पर मंगलवार को मतदान होगा। तीसरे चरण की दस सीटों में संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदांयू, आंवला और बरेली शामिल हैं। तीसरे चरण की दस सीटों के लिए कुल 100 उम्मीदवार मैदान में हैं।

कौन कहां से आजमा रहा किस्मत

तीसरे चरण की दस सीटों पर 1.89 करोड़ मतदाता हैं। तीसरे चरण में कई चर्चित उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें मैनपुरी से डिंपल यादव और आगरा से मोदी सरकार के मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल उम्मीदवार हैं। योगी सरकार के दो मंत्री जयवीर सिंह ठाकुर और अनूप बाल्मीकि मैनपुरी और हाथरस से मैदान में हैं। एटा से पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया और आंवला से धर्मेंद्र कश्यप तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं।

2019 में संभल से सपा के शफीकुर्रहमान बर्क, हाथरस से बीजेपी के राजवीर दिलेर, आगरा से बीजेपी के प्रो. एसपी सिंह बघेल, फतेहपुर सीकरी से बीजेपी के राजकुमार चाहर, फिरोजाबाद से बीजेपी के चंद्रसेन जादौन, मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव, एटा से बीजेपी के राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया, बदांयू से बीजेपी के डॉ. संघप्रिय गौतम, आंवला से बीजेपी के धर्मेंद्र कश्यप और बरेली से बीजेपी के संतोष कुमार गंगवार चुनाव जीते। इस बार बीजेपी ने संतोष गंगवार, संगप्रिय गौतम, चंद्रसेन जादौन और राजवीर दिलेर का टिकट काट दिया है।

26 अप्रैल को राज्य में दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत 55.39 रहा। पिछले चुनाव में इन सीटों पर 62.18 फीसदी वोट पड़े थे। इसके मुताबिक, 2024 के चुनाव के दूसरे चरण में पिछले चुनाव की तुलना में 6.79 फीसदी कम वोटिंग दर्ज की गई। एनडीए, इंडिया ब्लॉक और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) द्वारा अपने उम्मीदवार उतारने से त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है।

लोकसभा चुनाव से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

इस चरण में जिन सीटों पर चुनाव होना है, उनमें संभल और मैनपुरी को छोड़कर सभी सीटों पर 2019 में बीजेपी ने जीत हासिल की थी।

संभल सीट पर बीजेपी से परमेश्वर लाल सैनी, कांग्रेस-एसपी गठबंधन से जियाउर्रहमान बर्क और बीएसपी से चौधरी सौलत अली उम्मीदवार हैं।

हाथरस (अ0जा0) में बीजेपी ने योगी सरकार के मंत्री अनूप प्रधान वाल्मिकी को टिकट दिया है। वहीं, बसपा ने हेमबाबू धनगर और सपा ने जसवीर वाल्मिकी को मैदान में उतारा है।

आगरा (अ0जा0) सीट पर केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल दूसरी बार बीजेपी से चुनाव लड़ रहे हैं। सपा से सुरेश चंद कर्दम और बसपा से पूजा अमरोही उम्मीदवार हैं।

राजकुमार चाहर दूसरी बार बीजेपी के टिकट पर फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, पं. बसपा से रामनिवास शर्मा और इंडियन नेशनल कांग्रेस से रामनाथ सिंह सिकरवार मैदान में हैं।

फिरोजाबाद से बीजेपी के विश्वदीप सिंह, एसपी-कांग्रेस गठबंधन के अक्षय यादव और बीएसपी के चौधरी बशीर के बीच मुकाबला है।

सपा ने मैनपुरी सीट पर मौजूदा सांसद डिंपल यादव को टिकट दिया है। वहीं, बीजेपी ने योगी सरकार के राज्य मंत्री जयवीर सिंह और बीएसपी ने शिव प्रसाद यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है।

एटा लोकसभा सीट से बीजेपी ने राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया को तीसरी बार टिकट दिया है। सपा ने देवेश शाक्य और बसपा ने मोहम्मद इरफान एडवोकेट को मैदान में उतारा है।

-बदायूं में बीजेपी से दुर्विजय सिंह शाक्य, एसपी से आदित्य यादव और बीएसपी से मुस्लिम खान उम्मीदवार हैं।

बीजेपी ने आंवला से धर्मेंद्र कश्यप को तीसरी बार टिकट दिया है। सपा ने नीरज मौर्य और बसपा ने आबिद अली को मैदान में उतारा है।

इस बार बीजेपी ने बरेली सीट से नया उम्मीदवार उतारा है। बीजेपी के टिकट पर छत्रपाल सिंह गंगवार और सपा से प्रवीण सिंह ऐरन मैदान में हैं। बसपा प्रत्याशी छोटेलाल गंगवार नामांकन रद्द होने के कारण चुनाव से बाहर हो गये हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें  फेसबुक  और  ट्विटर(X)  पर फॉलो करें व हमारे  यूट्यूब  चैनल को भी सब्सक्राइब करें)