मनोरंजन

हॉलीवुड अभिनेता बर्नार्ड हिल ने 79 साल में ली अंतिम सांस, फैंस में दौड़ी शोक की लहर

death-of-Bernard-Hill

Mumbai: 'टाइटैनिक' और 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' जैसी ब्लॉकबस्टर और पुरस्कृत फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले मशहूर अभिनेता बर्नार्ड हिल का निधन हो गया है। उन्होंने 79 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली। मौत की खबर सुनते ही उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ गई। 

79 साल की उम्र में ली आखिरी सांस 

 बता दें, अभिनेत्री और बर्नार्ड हिल की सह-कलाकार बारबरा डिक्सन ने उनकी मौत की जानकारी साझा की है। अभिनेत्री बारबरा ने ट्वीट किया, 'बड़े दुख के साथ मैं बर्नार्ड हिल के निधन की सूचना दे रही हूं। वर्ष 1974 में हमने विली रसेल के शो 'जॉन पॉल जॉर्ज रिंगो एंड बर्ट' में साथ काम किया था। वह एक अद्भुत अभिनेता थे, उनके साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात थी। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। बर्नार्ड हिल की मौत की वजह क्या थी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, एक रिपोर्ट के अनुसार बर्नार्ड हिल की मौत रविवार, 5 मई को हुई। 

ये भी पढ़ें: Raha Kapoor: चाचू अयान मुखर्जी के साथ घूमने निकली आलिया की बेटी राहा

उल्लेखनीय है कि, बर्नार्ड ने 1997 की ऑस्कर विजेता फिल्म टाइटैनिक में कैप्टन एडवर्ड स्मिथ की भूमिका निभाई, जिसमें केट विंसलेट और लियोनार्डो डिकैप्रियो ने अभिनय किया था। उन्हें इस रोल के लिए आज भी सराहा जाता है। उन्होंने 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' में किंग थियोडेन का किरदार निभाया था। बर्नार्ड ने कई टीवी शो में भी काम किया है। उन्होंने अपने 1983 के शो बॉयज़ फ्रॉम द ब्लैकस्टफ के लिए बाफ्टा पुरस्कार भी जीता। बता दें, BBC ड्रामा सीरीज़ वुल्फ हॉल (2015) में भी उनकी जबरदस्त परफार्मेंस देखी गई थी। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)