देश Featured टॉप न्यूज़

सीरम इंस्टीट्यूट ने मांगी कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी, बनी पहली स्वदेशी कंपनी

नई दिल्लीः सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया ने सोमवार को भारत में ऑक्सफोर्ड के कोरोना टीके 'कोविशील्ड' के आपातकालीन उपयोग की औपचारिक मंजूरी प्राप्त करने के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) के समक्ष आवेदन किया है। इसी के साथ एसआईआई ऐसा करने वाली पहली स्वदेशी कंपनी बन गई।

भारतीय औषधि महानियंत्रक के सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने महामारी के दौरान चिकित्सा आवश्यकताओं और व्यापक स्तर पर जनता के हित का हवाला देते हुए यह मंजूरी दिए जाने का अनुरोध किया है। इससे पहले शनिवार को अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी फाइजर की भारतीय इकाई ने उसके द्वारा विकसित कोविड-19 टीके के आपातकालीन इस्तेमाल की औपचारिक मंजूरी के लिए भारतीय दवा नियामक के समक्ष आवेदन किया था।

सूत्रों का कहना है कि कंपनी ने वैक्सीन को जनहित और महामारी के कारण चिकित्सा आवश्यकताओं की पर्याप्त पूर्ति नहीं होने की संभावना जताते हुए अनुमति देने का आग्रह किया है। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी के अतिरिक्त निदेशक प्रकाश कुमार सिंह की तरफ से दाखिल आवेदन में वैक्सीन के चार चिकित्सकीय अध्ययनों का हवाला दिया गया है। इनमें से दो ब्रिटेन में किए गए हैं और एक-एक भारत व ब्राजील में हुआ है।

यह भी पढ़ेंः-पीएम मोदी आज करेंगे आगरा मेट्रो के निर्माण कार्य का शुभारंभ, जानें इसकी खासियत

तैयार किए 4 करोड़ डोज

बता दें कि आईसीएमआर के मुताबिक सीरम इंस्टीट्यूट इस वैक्सीन की 4 करोड़ डोज पहले ही बना चुका है। वहीं भारतीय औषध महानियंत्रक से इसे स्टोर करके रखने का लाइसेंस भी ले चुका है। इससे पहले शनिवार (5 दिसंबर) को विदेशी फार्मा कंपनी फाइजर की भारतीय ईकाई ने अपने कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की औपचारिक मंजूरी भारतीय औषध महानियंत्रक से मांगी थी।