Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडराज्यपाल ने कहा- अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिले योजना का...

राज्यपाल ने कहा- अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिले योजना का लाभ, तभी पूरा होगा संकल्प

देहरादूनः राज्यपाल ने कहा कि वंचित एवं अंत्योदय वर्ग को मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता का परिणाम है। विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमारा संकल्प होना चाहिए कि योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचे।

सभी तक पहुंचे योजना का लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान और रोजगार आधार जनकल्याण (पीएम-एसयूआरजे) राष्ट्रीय पोर्टल लॉन्च किया और देश के वंचित वर्गों के एक लाख उद्यमियों को ऋण सहायता मंजूर की। इस मौके पर बुधवार को राजभवन में आयोजित स्क्रीनिंग कार्यक्रम में गवर्नर लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने नेशनल एक्शन फॉर मैकेनाइज्ड सेनिटेशन इकोसिस्टम (नमस्ते) के तहत सफाई मित्रों (सीवर और सेप्टिक टैंक वर्कर्स) को आयुष्मान हेल्थ कार्ड और पीपीई किट बांटे।

राज्यपाल ने कहा कि आज केन्द्र एवं राज्य सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं, उन योजनाओं को वंचित एवं पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। आज विकास भारत संकल्प कार्यक्रम के तहत सरकार हर योजना का लाभ अंतिम लाभार्थी तक पहुंचाकर उन्हें मुख्य धारा में लाने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ेंः-सीएम धामी ने गिनाई पीएम सूरज पोर्टल की खूबियां, बोले- रोजगार में होगा मददगार

इस अवसर पर राज्यपाल ने उपस्थित सफाई मित्रों की मेहनत की सराहना की और कहा कि ये सभी कर्मचारी अग्रिम पंक्ति में योद्धा की तरह काम करते हैं और अपनी मेहनत के दम पर समाज में नया बदलाव ला रहे हैं।

पीएम-सूरज और नमस्ते इकोसिस्टम सराहनीय पहल

राज्यपाल ने कहा कि हाशिये पर पड़े लोगों का सामाजिक सशक्तिकरण किसी भी समाज की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में होना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कमजोर और वंचित वर्गों को सशक्त बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं ताकि उन्हें उनका पूरा अधिकार मिल सके। समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के सशक्तिकरण के लिए पीएम-सूरज और नमस्ते इकोसिस्टम भी सराहनीय पहल हैं। ये योजनाएं दलितों और वंचितों के उत्थान के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से दर्शाती हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से सभी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें