प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

Chhattisgarh में 232 करोड़ रुपये से बनेगी साइंस सिटी, सीएम ने की घोषणा

science city cg
Chhattisgarh Science city: छत्तीसगढ़ में 232 करोड़ रुपये की लागत से देश की छठी साइंस सिटी बनाई जाएगी। सीएम विष्णुदेव साय ने सोमवार शाम ट्वीट कर साइंस सिटी निर्माण की घोषणा की है। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने 34 करोड़ 90 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया है। साइंस सिटी के निर्माण के लिए केंद्र 60 फीसदी राशि देगा। उन्होंने ट्वीट किया, "बच्चों की रूचि विज्ञान के प्रति बढ़े इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। खगोल विज्ञान को महत्व देने और बच्चों को जागरूक करने के लिए हमारी सरकार साइंस सिटी की स्थापना करने जा रही है। साइंस सिटी स्थापित होने से बच्चे सौर मंडल , आकाशगंगा बनाने वाले तारे और खगोलीय घटनाओं की जानकारी हासिल कर पाएंगे।इसके लिए छत्तीसगढ़ की सरकार ने 34 करोड़ 90 लाख रुपये का बजट सैंक्शन किया है।" ये भी पढ़ें..CG: महतारी वंदन शिविर में उमड़ रहीं महिलाएं, अब तक मिले 69 लाख आवेदन

तकनीकी शिक्षा का बढ़ेगा स्तर

साइंस सिटी बनने से छत्तीसगढ़ में विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा का स्तर बढ़ेगा। छत्तीसगढ़ में 232 करोड़ रुपए की लागत से देश की छठी साइंस सिटी बनाई जाएगी। इसके निर्माण के लिए रायपुर में 35 एकड़ जमीन की तलाश शुरू कर दी गई है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के बाद इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। नवा रायपुर या सड्डू में चल रहे साइंस सेंटर के पास नगर निगम अमेजिंग पार्क के निर्माण को लेकर विभाग में मंथन चल रहा है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)