Featured जम्मू कश्मीर

Samba में आटो-ट्रक की भीषण भिड़ंत, तीन बच्चों सहित चार की मौत, 15 घायल

जम्मूः जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर सांबा (Samba) जिले में शुक्रवार देर रात एक ऑटो और ट्रक की टक्कर में तीम बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी दी कि ऑटो (टेम्पो-टाइप, बेयरिंग रजिस्ट्रेशन नंबर जेके21ए-2268) और ट्रक के बीच शुक्रवार देर रात जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन नाबालिगों की मौत हो गई, जिनमें से दो भाई-बहन और एक महिला थी जबकि 15 अन्य घायल हो गए हैं।

ये भी पढ़ें..तालिबान ने मीडिया के लिए जारी किया फरमान, कहा-आलोचना करने वालों को मिलेगी कड़ी सजा

मृतकों की पहचान खड़गल सांबा के शिव दयाल की पत्नी सुमन देवी (40), राहुल (8) और उसकी बहन मुस्कान (5) पुत्र व पुत्री तरसेम लाल और पांच वर्षीय कृष जसवाल (पुत्र रमेश लाल) निवासी जिला सांबा के रूप में हुई है। घायलों की पहचान गीता देवी (70), मीनाक्षी देवी (12), वीना देवी (40), उषा देवी (42), रेखा देवी (35), नेहा देवी, (26), गीता देवी (34), रितिका (7), ज्योति देवी (30), गारो देवी (48), ज्योति देवी (70), चंपा देवी (58), जसवाल मंडल सांबा के सभी निवासी, अर्शी देवी (15), नेहा देवी और शनि देवी (40) निवासी मनोर सांबा के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

बता दें कि सांबा (Samba) के पुरमंडल के मंडल गांव से तरसेम की भांजी की शादी से पहले होने वाले गीत समारोह में भाग लेने के लिए उनका परिवार और आसपास के लोग आटो से सांबा के रख अंब टाली जा रहे थे। रात करीब 10:30 बजे वह सांबा के नए पंडित प्रेम नाथ डोगरा बस स्टैंड के पास पहुंचे थे कि उन्होंने आटो गलत दिशा से मोड़कर जाने की कोशिश की। इसी दौरान पंजाब की तरफ से आ रहे ट्रक के साथ आटो की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में चार लोगों की मौत और 15 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)