जम्मूः जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास पेट्रोलिंग के दौरान BSF ने बैग में छिपाकर रखे गए हथियारों का जखीरा और ड्रग्स बरामद किया। सोमवार को जानकारी दे देते हुए बीएसएफ ने एक ट्वीट में कहा, “3 जनवरी 2022 को लगभग सुबह 10 बजे 98 बीएन बीएसएफ के एओआर में विशेष जेडएलपी के दौरान, बीएसएफ सैनिकों ने कुछ हथियारों/एमएनएस से भरा एक सफेद रंग का बैग बरामद किया, जो बीपी 35 के पास आईबी के पास सरकंडा में छिपा कर रखा गया था।”
ये भी पढ़ें..पाकिस्तानी हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा
अधिकारियों ने बताया कि यह खेप चमलियाल सीमा चौकी के पास घास में छिपे एक सफेद रंग के बोरे मे मिली। अधिकारियों ने बताया कि बरामदगी में तीन एके-47 राइफल, पांच पैकेट हेरोइन, चार पिस्टल, चार एके मैगजीन, एके-47 की 14 गोलियां और नौ एमएम की सात गोलियां शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान बल ने बोरे को देखा, जिस पर ‘‘कराची फर्टिलाइजर्स कम्पनी लिमिटेड’’ लिखा था। अधिकारियों ने बताया कि अभी तत्काल यह पता नहीं चल पाया है कि खेप को ड्रोन द्वारा गिराया गया या सीमा पार से हथियारों तथा मादक पदार्थों के तस्करों द्वारा इसे यहां लाया गया था।
कुपवाड़ा में एक घुसपैठिया ढेर
इससे पहले रविवार को कुपवाड़ा जिले में घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए सेना के जवानों ने एक घुसपैठिए को मार गिराया है। मारे गए घुसपैठिए की पहचान पाकिस्तान के रहने वाले मोहम्मद शब्बीर मलिक के रूप में हुई है। उसके पास से एक एके-47 और सात ग्रेनेड भी बरामद किए गए हैं। जिसमें 30 करोड़ रुपये की कीमत के हेरोइन के 6 पैकेट शामिल हैं। कुपवाड़ा में रविवार को पत्रकार वार्ता में 28वें डिवीजन के मेजर जनरल ऑफिसर कमांडिंग अभिजीत पेंढारकर ने बताया कि शनिवार को कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में तैनात सेना के जवानों ने घुसपैठियों को देखा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)