कीवः युद्ध के 16वें दिन यूक्रेन के लुत्स्क शहर पर शुक्रवार को रूस की सेना के हवाई हमले में यूक्रेन के दो सैनिकों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। इसकी पुष्टि क्षेत्रीय प्रशासन के प्रमुख यूरी पोहुलयायकू ने की। इस बीच रूसी सुरक्षा बलों ने शुक्रवार सुबह तक यूक्रेन के 3212 सैन्य ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। रूस रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव के मुताबिक रूसी सुरक्षा बलों ने विशेष अभियान में यूक्रेन के 98 विमानों, 118 मानव रहित हवाई वाहन, 1041 टैंक और अन्य बख्तरबंद लड़ाकू वाहन, 113 मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम, 389 फील्ड आर्टिलरी गन और मोर्टार, 843 विशेष सैन्य वाहन को नष्ट किया है।
इस बीच रूस की सेना राजधानी कीव के और करीब पहुंच गई है। रशियन सेना ने यूक्रेन के दूसरे छोर पर स्थित लुत्स्क, निप्रो और इवानो-फ्रैंकिवस्क शहर पर हवाई हमला किया है। यूक्रेन की राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा ने कहा है कि निप्रो के रिहायशी इलाकों में रशियन सेना के तीन हवाई हमलों में एक व्यक्ति की मौत हो गई। लुत्स्क के मेयर ने शहर में हवाई क्षेत्र के पास विस्फोट होने की पुष्टि करते हुए लोगों से तत्काल सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील की है। इस बीच रूस ने यूक्रेन पर आरोप लगाया है कि वह अमेरिका के साथ मिलकर बायोलॉजिकल और केमिकल हथियार तैयार कर रहा है।
ये भी पढ़ें..Women’s World Cup 2022: पाकिस्तान की लगातार तीसरी हार, रोमांचक मुकाबले…
रूस के इस आरोप पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, मैं एक योग्य देश का योग्य राष्ट्रपति और दो बच्चों का पिता हूं। मेरी जमीन पर कोई बायोलॉजिकल और केमिकल हथियार नहीं है। पूरी दुनिया और रूस भी यह बात जानते हैं। अगर रूस हमारे खिलाफ ऐसा कुछ करता है तो कड़े प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि अमेरिका पहले ही रूस के ऐसे दावों को खारिज कर चुका है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)