पुणे: युगल प्रेमियों के दिलों की धड़कन 7 फरवरी रोज डे के साथ एकाएक बढ़ जाती है। यानी वैलेंटाइन सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है। युगल एक दूसरे को लाल गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। यही कारण रहा कि रोज डे के दिन पुणे में गुलाब के फूलों की बंपर बिक्री हुई। गुलाब की बढ़ी डिमांड के कारण बेंगलुरु से भी गुलाब मंगवाने पड़े।
पुणे की फूल मंडी में आज दिनभर चहल-पहल रही और युवा इस मंडी से गुलाब खरीद कर अपने चहेतों को गुलाब देकर अपनापन और स्नेह का इजहार करते देखे गये। इसके लिए बाजारों में भी खास तैयारी दिख रही है। फूलों की दुकानों पर कई वैरायटी के गुलाब देखने को मिल रहे हैं। अलग-अलग रंगों के गुलाब की कीमत भी अलग है, गुलदस्ते भी बने हुए बड़ी संख्या में बिके। गुलाब के फूल को प्यार के प्रतीक के तौर पर देखा जाता है। गुलाब विभिन्न रंगों में बेहतरीन खुशबू के लिए होता है। जिस कारण लोग इसे आदान-प्रदान के लिए बेहद खास मानते हैं। फूलों में गुलाब को सबसे ज्यादा प्रभावशाली माना जाता है। अगर आपको अपने किसी खास या रूठे हुए को मनाना हो तो फूल के जरिए इजहार किए जाने का चलन चल रहा है।
यह भी पढ़ें-Valentine’s Day 2023: अकेले हैं…तो क्या गम है, पार्टनर नहीं है…
50 रुपए तक बिका एक फूल –
फूल मंडी व्यापारी जाकिर बागवान के अनुसार, फूल मंडी में इस बार रोज डे पर गुलाब का एक फूल 40 रुपये से लेकर 50 रुपये तक में बिका। जबकि, आम दिनों में यह गुलाब 10 रुपये में बिकता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)