प्रदेश विशेष उत्तर प्रदेश Featured

बेकाबू हुई महंगाई की रफ्तार, आम आदमी हुआ बेहाल

लखनऊः कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) के दाम बढ़ने से राजधानी में ऑटो-टेम्पो का किराया बढ़ गया है। ऑटो-टेम्पो चालकों ने यात्रियों से बढ़े किराए की वसूली भी शुरू कर दी है। चालकों द्वारा एक स्टॉपेज से दूसरे स्टॉपेज के बीच एक से दो रुपए अधिक किराया वसूल किया जा रहा है। ऑटो-टेम्पो यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि सीएनजी के दामों में हुई बढ़ोतरी के चलते किराया बढ़ाए जाने की तैयारी की गई है। इसके लिए जल्द ही संभागीय परिवहन अधिकारी को प्रस्ताव भी सौंपा जाएगा। हालांकि, इसके पूर्व ही यात्रियों से बढ़ा कर किराया लिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..अनुपम खेर ने ‘ऊंचाई’ के सेट से शेयर की सेल्फी, एक फ्रेम में नजर आये बॉलीवुड के ये सितारे

ऑटो-टेम्पो चालकों के अनुसार, शुक्रवार 1 अप्रैल से सीएनजी के दाम में 8.30 रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोत्तरी की गई है। इसके चलते ईंधन खर्च का बोझ बढ़ गया है। बगैर किराया बढ़ाए कमाई होना मुश्किल है। लखनऊ ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर्स संघ के अध्यक्ष पंकज दीक्षित के अनुसार, किराया बढ़ाए जाने का प्रस्ताव एसटीए सचिव व आरटीओ प्रशासन को सौंपा जाएगा। परिवहन विभाग की ओर से करीब 6 वर्ष पहले ऑटो व टेम्पो का किराया निर्धारित किया गया था। वर्ष 2016 में एसटीए ने आखिरी बार ऑटो-टेम्पो का किराया निर्धारित किया था। उस दौरान सीएनजी के दाम करीब 48 रुपए प्रति किग्रा थे, लेकिन इस समय सीएनजी के दाम 80.80 रुपए हो गए हैं यानी इन 6 सालों में सीएनजी के दामों में 30 रुपए से अधिक की वृद्धि हो चुकी है। ऑटो-टेम्पो संचालकों की ओर से बीते 6 महीने पहले ही किराया बढ़ाया गया था, वहीं अब फिर से किराए में वृद्धि कर दी गई है। चारबाग से निशातगंज का किराया 20 रुपए की जगह 22 रुपए वसूला जा रहा है, वहीं चारबाग से कैसरबाग का किराया 17 रुपए लिया जा रहा है। अधिकांश जगहों का किराया 2 रुपए बढ़ा दिया गया है।

सिटी बसों का किराया बढ़ाने की तैयारी

सीएनजी के दामों में 8 रुपए से अधिक की वृद्धि के बाद अब लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड भी किराया बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। दरअसल, सीएनजी के दाम बढ़ने से अब बस संचालन का खर्च बढ़ जाएगा। हालांकि, सिटी बसों के किराया वृद्धि का अंतिम निर्णय मंडलायुक्त की ओर से लिया जाएगा। इसके लिए जल्द ही मंडलायुक्त के सामने किराया वृद्धि का प्रस्ताव रखा जाएगा। मंडलायुक्त की अनुमति के बाद ही किराए में बढ़ोत्तरी की जाएगी।

माल-भाड़ा बढ़ा, सामानों की बुकिंग हुई महंगी

लखनऊः डीजल की कीमतों में हो रही लगातार वृद्धि और 1 अप्रैल से टोल प्लाजा के शुल्क में की गई बढ़ोत्तरी के बाद अब सामानों की बुकिंग भी महंगी हो गई है। ट्रांसपोर्टरों ने माल-भाड़ा बढ़ा दिया है। बीते 1 अप्रैल से ट्रांसपोर्ट यूनियन ने माल भाड़े में 15 प्रतिशत की वृद्धि की है। इसके चलते राजधानी लखनऊ से प्रदेश के भीतर विभिन्न जनपदों तक किराना, मेडिकल, फर्नीचर, कोयला आदि सामान भेजना महंगा हो गया है। छोटे और बड़े माल वाहनों की बुकिंग बढ़ी हुई दरों पर की जा रही है। अखिल भारतीय परिवहन विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश गुप्त अग्रहरि के अनुसार डीजल की कीमत के साथ टोल टैक्स में 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, चालक और खलासी का वेतन, पार्ट के दामों में वृद्धि के चलते परिवहन व्यवसायियों ने माल-भाड़ा बढ़ा दिया है। इसका सीधा असर आने वाले दिनों में लोगों की जेब पर पड़ेगा और महंगाई बढ़ेगी।

जनवरी 2021 में बढ़ा था माल-भाड़ा

कोरोनाकाल के दौरान जनवरी 2021 में माल-भाड़ा बढ़ाया गया था। अब फिर से माल-भाड़े की बुकिंग दर में वृद्धि की गई है। लखनऊ से वाराणसी पहले 150 रुपए प्रति क्विंटल की जगह अब 160 रुपए लिए जाएंगे। लखनऊ से गोरखपुर 120 रुपए प्रति क्विंटल की जगह अब 130 रुपए, लखनऊ से कोलकाता 300 रुपए प्रति क्विंटल की जगह 330 रुपए और लखनऊ से मुंबई 250 रुपए प्रति क्विंटल की जगह अब 280 रुपए प्रति क्विंटल देना होगा।
अब इस दर पर होगी बुकिंग

कहां से कहां पहले बुकिंग (रुपए में) अब बुकिंग (रुपए में)


लखनऊ से कानपुर बड़े वाहन 4800 बड़े वाहन 5500
छोटे वाहन 2500 छोटे वाहन 2800
लखनऊ से सीतापुर बड़े वाहन 4500 बड़े वाहन 5000
छोटे वाहन 2200 छोटे वाहन 2800
लखनऊ से हरदोई बड़े वाहन 5200 बड़े वाहन 6000
छोटे वाहन 2500 छोटे वाहन 2800
लखनऊ से अयोध्या बड़े वाहन 5500 बड़े वाहन 6200
छोटे वाहन 2500 छोटे वाहन 3000
लखनऊ से रायबरेली बड़े वाहन 5800 बड़े वाहन 6500
छोटे वाहन 2800 छोटे वाहन 3200

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)