Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानरीना चतुर्वेदी बनी स्काल इंटरनेशनल के जयपुर चैप्टर की प्रेसिडेंट

रीना चतुर्वेदी बनी स्काल इंटरनेशनल के जयपुर चैप्टर की प्रेसिडेंट

जयपुर: स्काल इंटरनेशनल के तत्वावधान में गुरुवार को बोर्ड ऑफ ऑफिसर्स ने अपने स्काल इंटरनेशनल चैप्टर जयपुर का गठन किया है। स्काल जयपुर चैप्टर में रीना चतुर्वेदी को प्रेसिडेंट, राजीव कपूर को वाइस प्रेसिडेंट, ऋषि मिगलानी को वाइस प्रेसिडेंट 2, गुंजन सिंघल को सेक्रेटरी, विक्रांत जैन को कोषाध्यक्ष, वरुण बहल को डायरेक्टर पीआर एंड कम्युनिकेशन, स्वयंतक माहेश्वरी को डायरेक्टर मेंबरशिप डेवलपमेंट, मॉनरिफ़ एविएट को डायरेक्टर यंग स्काल और विनीत जैन को डायरेक्टर इवेंट प्रोटोकॉल नियुक्त किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति स्काल इंटरनेशनल के इंडिया प्रेसिडेंट कार्लवेज भी मौजूद रहे जिन्होंने जयपुर चैप्टर की नवनियुक्त प्रेसिडेंट को शपथ ग्रहण करवाई। स्काल इंटरनेशनल के नेशनल सेक्रेटरी कृष्ण गोपालन, नेशनल ट्रेजर, रंजीत विग, नेशनल डायरेक्टर पीआर एंड कम्युनिकेशन, टेकला मायरा और स्काल पुणे के प्रेसिडेंट अविजीत चटर्जी भी कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल हुए जिनका मंच पर राजस्थानी साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें-विवेकानंद संदेश यात्रा के जरिए ‘उठो जागो युवा भारत का संदेश’,…

कार्यक्रम में स्काल इंटरनेशनल के जयपुर चैप्टर की प्रेसिडेंट रीना चतुर्वेदी ने स्वागत स्पीच में सभी गेस्ट्स का धन्यवाद दिया और अपनी नई कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवाई। उल्लेखनीय है कि 1934 में स्थापित, स्कल इंटरनेशनल एक ग्लोबल टूरिज्म और फ्रेंडशिप को बढ़ावा देने वाला एकमात्र प्रोफेशनल आर्गेनाइजेशन है, जो टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े सेक्टर्स को एकजुट कर एक मंच पर लाने का काम करता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें