Thursday, November 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशसड़क हादसों को रोकने के लिए अभियान चलाएगी पुलिस, ब्लैक स्पाॅट्स पर...

सड़क हादसों को रोकने के लिए अभियान चलाएगी पुलिस, ब्लैक स्पाॅट्स पर लगेंगे बैरियर

sp-traffic-ramgarh-jharkhand

रामगढ़: जिले में सड़क हादसों में लगातार इजाफा हो रहा है। हादसों में लोगों की मौत एक गंभीर समस्या बन गया है। हालांकि इससे निपटने के लिए जिला प्रशासन तत्पर है और समय-समय पर अभियान भी चलाए जाते हैं। ट्रैफिक नियमों का पालन न करने से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं।

रामगढ़ एसपी पीयूष पांडेय ने इस पर सोमवार को जानकारी दी कि हादसों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस जागरूकता अभियान चलाएगी। रामगढ़ शहर दो राष्ट्रीय राजमार्ग पास करता है। इन पर हाई स्पीड से गाड़ी चलाने से लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं।

ब्लैक स्पाॅट्स पर लगेंगे बैरियर –

एसपी ट्रैफिक ने जानकारी दी कि ऐसे कुछ स्थानों को चिह्नित किया गया है, जहां हादसे ज्यादा होते हैं। उन्होंने कहा कि चुटूपालू घाटी से मांडू तक तीन ब्लैक स्पाॅट्स चिह्नित किये गये हैं। इन स्पाॅट्स पर बैरियर लगाकर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाएगी, जिससे हादसों में कमी आए। वहीं, इसके अलावा शहरों में भी वाहनों की स्पीड कम कराने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए गए हैं।

लोगों को किया जाएगा जागरूक –

एसपी ने बताया कि कई बार हादसे चालकों की लापरवाही से होती है। अनियंत्रित वाहन सड़कों पर चल रहे लोगों को कुचल देते हैं। इसलिए, यह तय किया गया है कि ट्रांसपोर्टर व ड्राइवरों को भी ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूक किया जाएगा। उन्हें यह भी बताएंगे कि लंबी दूरी तय करते वक्त बीच में थोड़ा आराम करना भी जरूरी है। गाड़ी चलाते समय चालक को झपकी आ जाती है और उनकी जरा सी असावधानी किसी की जान पर भारी पड़ जाती है। चालकों को यह बताया जाएगा कि आबादी वाले क्षेत्रों में अपने वाहन की गति को नियंत्रित रखें।

ये भी पढ़ें..सागर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 30 फीट ऊंची…

ट्रैफिक पुलिस को दिया गया स्पीड कैमरा –

शहर में तेज गति से चलने वाले वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को स्पीड कैमरा भी दिया गया है। इसके साथ ही हादसों में घायल लोगों की तत्काल सहायता के लिए फस्र्ट एड की भी व्यवस्था की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें