रामगढ़: रामगढ़ की धरती खेल प्रेमियों से भरी हुई है। यहां के खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपना कौशल दिखाया है और पूरे प्रदेश में अपना डंका बजाया है। वनबन्धु परिषद रांची चैप्टर एकल अभियान के तहत बिरसा मुण्डा एथलेटिक्स स्टेडियम खेल गांव राँची में आयोजित दो दिवसीय दक्षिण झारखंड संभाग प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में रामगढ़ गांव पहले स्थान पर रहा है।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायधीश दीपक रोशन और पूर्व राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने विजेताओं को ट्राॅफी देकर सम्मानित किया। रामगढ़ जिला को नौ गोल्ड, चार सिल्वर और दो ब्रांज मेडल मिला। रामगढ़ को कुल 59 पॉइंट मिले। वही रातू रांची को पांच गोल्ड तीन सिल्वर और पांच ब्रांज कुल 39 पॉइंट मिला।
ये भी पढ़ें..जैन समाज के विरोध के बाद अब सम्मेद शिखर पर आदिवासियों ने किया दावा, प्रशासन ने कराया समझौता
रामगढ़ जिला से कुल 30 प्रतिभागी भाग लिए, जिसमें अनिल कुमार 200 मीटर दौड प्रथम, आशीष कुमार 400 मीटर दौड प्रथम , निशा कुमारी 600 मीटर दौड़ प्रथम, आयुष कुमार कुश्ती 45 केजी प्रथम, संजू कुमारी 100 मीटर दौड़ प्रथम ,अंजली कुमारी ऊंची कूद प्रथम ,करण मांझी कुश्ती 30 केजी प्रथम, छोटी कुमारी 200 मीटर प्रथम ,विकी कुमार 100 मीटर दौड़ प्रथम, संजू कुमारी 100 मीटर दौड़ प्रथम, बादल करमाली ऊंची कूद द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। जिसमें कुल 8 प्रतिभागी रामगढ़ जिला से लखनऊ राष्ट्रीय स्तर के खेल में भाग लेंगे।
इस जीत के बाद एकल अभियान रामगढ़ अंचल समिति सचिव मनिष अग्रवाल के नेतृत्व में सभी प्रतिभागियों को रामगढ़ में स्वागत एवं अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग लोक सभा पूर्व सांसद यदुनाथ पाण्डेय , विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी बिमल बुधिया, अंचल समिति संरक्षक रितेश कश्यप, धनंजय पुटूस , प्रवीण अग्रवाल सहित कई लोग उपस्थित थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)