उत्तर प्रदेश

अपात्र राशन कार्डधारियों पर कार्रवाई, एक डीलर समेत 11 लोगों को नोटिस

Ramgarh News: जिले के सभी योग्य एवं गरीब लोगों को राशन कार्ड के लाभ से आच्छादित करने के उद्देश्य से उपायुक्त चंदन कुमार ने अयोग्य तरीके से राशन कार्ड धारकों का नाम राशन कार्ड की सूची से हटाने एवं उनके विरुद्ध जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया था। उन्हें। इसी क्रम में जिला आपूर्ति कार्यालय द्वारा चलाये गये जांच अभियान के दौरान एक और 11 लोगों को अवैध रूप से राशन कार्ड रखने का दोषी पाया गया, जिसके बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उन पर जुर्माना लगाया है। अब तय अवधि के बाद भी जुर्माना राशि जमा नहीं करने वालों के खिलाफ नीलम पत्र केस शुरू किया गया है। सभी दोषियों को धारा सात के तहत नोटिस जारी किया गया है। दोषियों में संध्या देवी, हलधर महतो, वीणा देवी, बकाउल्लाह, प्रमिला देवी, कुसुम राणा, फगनी देवी, संगीता देवी, फोकन साव और कमला देवी शामिल हैं। गंगा प्रसाद कालाबाजारी करने और कम राशन देने वाले डीलरों में से एक हैं। यह भी पढ़ें-आतिशी ने ईडी पर लगाए गंभीर आरोप, सबूतों को नष्ट करने और गवाहों को धमकाने… गौरतलब है कि नोटिस जारी होने के बाद भी जुर्माना राशि जमा नहीं करने वालों के खिलाफ गिरफ्तारी और जब्ती की कार्रवाई की गयी थी। वही नोटिस जारी करने के बाद भी जुर्माना राशि जमा नहीं करने वालों के खिलाफ गिरफ्तारी और जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)