Chhattisgarh में जल्द बनेगी सरकार, कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार की होगी जांचः डाॅ रमन सिंह

21

dr-raman-singh

रायपुर (Chhattisgarh): प्रदेश के मुखिया के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि पार्टी विधायक दल की बैठक में फैसला लिया जाएगा और जल्द ही सरकार बनेगी। अगले मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी तय करेगी।

रमन सिंह ने सोमवार को जारी अपने बयान में कहा है कि कांग्रेस शासनकाल में जो भ्रष्टाचार हुआ है, उसकी जांच करायी जायेगी। राज्य में पार्टी की जीत के बाद मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं उसे पूरा करूंगा। विधायक दल का नेता चुनने की प्रक्रिया दो-तीन दिन में पूरी हो जाएगी और सरकार बनाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

ये भी पढ़ें..Maharashtra: पीएम मोदी की गारंटी को जनता ने किया स्वीकारः देवेन्द्र फडणवीस

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस के समय जो भी भ्रष्टाचार हुआ उसकी जांच सरकार बनने के बाद की जाएगी। कांग्रेस के कुशासन का अंत हो गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पहले भी किसानों को प्राथमिकता दी है और आगे भी देती रहेगी। डबल इंजन की सरकार आने के बाद राज्य के विकास कार्यों में तेजी आयेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)