राजकोटः गुजरात के राजकोट में दिल दहलाने वाली घटना हुई है। यहां एक महिला ने अपनी दो संतानों की हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। जान देने से पहले एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया। घटना के लिए इसमें वह अपने पति को जिम्मेदार ठहरा रही है। फिलहाल मालवीय नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक यह दर्दनाक घटना गोंडल रोड स्थित अंबेडकर नगर में की है। यहां पति से परेशान होकर एक महिला ने खौफनाक कदम उठा लिया। मृतकों में महिला मनीषा परमार, तीन साल का बेटा भार्गव और 3 महीने की मासूम बेटी इशिता शामिल हैं। सुसाइड से ठीक पहले इस महिला ने एक वीडियो बनाया और उसे अपने सोशल साइट के स्टेटस पर अपलोड कर दिया. वीडियो में उन्होंने इसके लिए पति सागर परमार को जिम्मेदार ठहराया है।
अन्य लड़कियों के साथ थे अवैध संबंध
इस वीडियो में महिला ने अपने पति के दूसरी लड़कियों से संबंध होने का भी जिक्र किया है। इसमें वह कहती है कि वह मरने वाली है। इसके लिए उनके परिवार के सदस्य सागर परमार जिम्मेदार हैं। वह बच्चों के साथ मारपीट कर उन्हें परेशान करता है। रुपये की मांग करता है। साईंबाबा चौक स्थित सरकारी डिस्पेंसरी में रहते हैं। वह मरने जा रही है और दोनों बच्चों को मार डालेगी। इसके लिए मेरे माता-पिता जिम्मेदार नहीं हैं। मैं तलाक लेना चाहती थी, लेकिन मालवीय के लोगों ने मुझे ऐसा करने नहीं दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)