Featured राजस्थान क्राइम

बिजनेसमैन महिला की गोली मारकर हत्या, सामने आई चौंकाने वाली वजह

woman-shot-dead-bharatpur
woman-shot-dead-bharatpur भरतपुरः राजस्थान के भरतपुर में 32 साल की महिला की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना जिले के नदबई कस्बे की जहां शनिवार देर शाम एक स्कूटी सवार महिला (Woman shot dead ) की दो बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे महिला की मौत हो गई। घटना के वक्त महिला के साथ उसका 17 साल का बेटा भी मौजूद था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया।

ससुराल पक्ष से प्रॉपर्टी को लेकर चल रहा था विवाद

उधर वारदात के बाद पुलिस ने पूरे कस्बे में नाकाबंदी करा दी, लेकिन बदमाशों का कहीं सुराग नहीं लगा। बताया जा रहा है कि मृतका का अपने ससुराल पक्ष के साथ प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से उसकी हत्या हुई। थाना प्रभारी श्रवण पाठक ने बताया कि नदबई की कासगंज कॉलोनी निवासी सुधा चौधरी शनिवार देर शाम रोडवेज बस से भरतपुर से नदबई पहुंची थी। महिला का बेटा अनुराग अपनी मां को बस स्टैंड से स्कूटी पर घर ले जा रहा था। ये भी पढ़ें..16 साल की किशोरी सेक्स पर निर्णय लेने में सक्षम… कोर्ट ने बॉयफ्रेंड के खिलाफ POCSO मामला किया रद्द

महिला का 17 साल का बेटा बाल-बाल

जैसे ही स्कूटी सवार मां-बेटे कासगंज कॉलोनी के रेलवे फाटक के पास पहुंचे, तभी बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए। दोनों बदमाशों ने महिला को गोली मारकर (Woman shot dead ) घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। घायल स्थिति में महिला को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं इस गोलीबारी में महिला का 17 साल का बेटा अनुराग बाल-बाल बच गया। उन्होंने बताया कि मृतका का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई और पूरे कस्बे में नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाशों का कहीं कोई सुराग नहीं लगा।

महिला का पार्टनरशिप में है ऑक्सीजन प्लांट

बता दें कि मृतका सुधा चौधरी (Woman shot dead ) का भरतपुर में पार्टनरशिप में ऑक्सीजन गैस का प्लांट है। सुधा रोजाना बस से प्लांट पर आया-जाया करती थीं। मृतका का पति पुष्पेन्द्र सिंह सीआरपीएफ में नौकरी करते थे, जिनकी एक साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मृतक और उसके ससुराल वालों के बीच पैसों और संपत्ति को लेकर विवाद था, जिसके चलते महिला की हत्या कर दी गई। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)