जयपुरः राजस्थान के राजसमंद जिले उदयपुर-जयपुर हाइवे पर गुरुवार देर शाम हुई भीषण सड़क हादसे में एक परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को रौंद दिया। जिसमें सवार एक ही परिवार को पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दो शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो जिनकी पहचान करना भी मुश्किल हो रहा है।
ये भी पढ़ें..रूस के आवासीय इमारत में जोरदार धमाका, मासूम बच्चे समेत 12 लोगों की मौत
हादसे की जानकारी मिलते ही भीम थाना प्रभारी संगीता बंजारा मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि मृतकों में 14 से 17 साल के चार किशोर और एक व्यक्ति शामिल हैं। पांचों टोगी गांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर मोटरसाइकिल से अपने गांव सुमेरकूड़ी लौट रहे थे। तभी हादसा हो गया। मृतकों की पहचान केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के जवान सुनार कूड़ी निवासी भंवर सिंह (35), उसके बेटे अजयपाल सिंह, भंवर सिंह के भाई ईश्वर सिंह के बेटे शैतान सिंह (13) और बेटी लीला (17) और एक अन्य युवती उषा पुत्री मिठ्ठू सिंह के रूप में हुई ।
मृतक लीला की 10 दिन पहले ही सगाई हुई थी। जल्द ही उसकी शादी होने वाली थी, लेकिन हादसे में परिवार की खुशियां छीन ली। एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत से घर ही नहीं पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। थाना प्रभारी के मुताबिक भंवर सिंह अपने साले की शादी में शामिल होने ससुराल टीबाना गांव गया था। वहां से वह लौट रहा था। फिलहाल पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)