राजनीति राजस्थान Featured

Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में अब तक 33.73 प्रतिशत मतदान, CM भजन लाल ने डाला वोट

blog_image_66222b60bdbb6

Rajasthan Lok Sabha Election Phase 1 , जयपुरः देशभर में आज से लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है। वहीं राजस्थान में भी लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान जारी है। राज्य की 12 सीटों पर सुबह 8 बजे से शुरू वोटिंग हो रही है जो शाम 6 बजे तक चलेगी।  राजस्थान दोपहर 1 बजे तक 33.73 प्रतिशत मतदान हो चुका है। सबसे ज्यादा श्रीगंगानगर में 40.72 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जबकि करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर सबसे कम 28.32 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है ।

सीएम भजन लाल ने किया मतदान

इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जयपुर के नवोदय महिला शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय जगतपुरा में मतदान करने पहुंचे। मतदान के बाद उन्होंने अपनी पत्नी और बेटे के साथ सेल्फी ली। सेल्फी में उन्होंने अपनी उंगली पर लगे निशान भी दिखाए, जो वोट देने के बाद लगाए जाते हैं। इस दौरान उन्होंने विश्वास जताया कि बीजेपी इस सीट पर जीत का परचम लहराएगी।

ये भी पढ़ेंः-दुल्हन ने विदाई से पहले किया मतदान, मेहंदी भरे हाथों में लगवाई स्याही

उन्होंने कहा, ''इस बार भी हम 2014 और 2019 की तरह जीत का परचम लहराने जा रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि हम सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों पर मुहर लगाने की जरूरत है. मतदान के बाद मुख्यमंत्री गोविंद देव मंदिर पहुंचे. इसके बाद सीएमएस भी अस्पताल में भर्ती उनकी मां की सुध लेने पहुंचे।

राजस्थान की इन सीटों पर हो रही वोटिंग

बता दें कि पहले चरण में राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों मतदान हो रहा है। पहले चरण में 2.54 करोड़ मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। पहले चरण में राजस्थान की अलवर, जयपुर ग्रामीण, गंगानगर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, चूरू, झुंझुनू, नागौर, दौसा और सीकर सीटों पर मतदान होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)