Featured राजस्थान

RAS अधिकारियों की प्रमोशन लिस्ट जारी, राजस्थान को मिले 16 नए IAS

IAS-in-up
IAS Transfer जयपुरः राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के सौलह अधिकारी भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में पदोन्नत हुए हैं। केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने आरएएस अधिकारियों के पदोन्नति की अधिसूचना जारी की है। आईएएस में पदोन्नत होने वाले नौ अधिकारी 1996 बैच और सात अधिकारी 1997 बैच के हैं। सभी अधिकारियों को 2022 का बैच मिलेगा। आईएएस में सोलह अधिकारियों में प्रियंका गोस्वामी, राजेंद्र कुमार वर्मा, अल्पा चौधरी, संचिता बिश्नोई, हर्ष सावनसुखा, आशुतोष गुप्ता, बाबूलाल गोयल, बालमुकुंद असावा,जगजीत सिंह मोंगा, रामनिवास मेहता, डॉ. अरुण गर्ग, किशोर कुमार, हनुमान ढाका, वासुदेव मालावत सिंह और नारायण बचनेश कुमार अग्रवाल शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, जगजीत मोंगा जयपुर डिस्कॉम में सचिव प्रशासन के पद पर हैं। प्रियंका गोस्वामी वर्तमान में राज्य सूचना आयोग में सचिव हैं। डीओपी में संयुक्त सचिव पद पर रामनिवास मेहता, अल्पा चौधरी हाउसिंग बोर्ड में सचिव हैं। रीको में डॉ. अरुण गर्ग सलाहकार इंफ्रा हैं। ये भी पढ़ें..यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के 2 पूर्व प्रबंधकों को 5 वर्ष का सश्रम कारावास, CBI कोर्ट का फैसला इसके अलावा IAS में प्रमोट हुए रामनिवास मेहता नवंबर 2011 से दिसंबर 2013 तक तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मंत्री भरत सिंह के विशेष सहायक रहे। उस दौरान खराब सड़कें बनाने और गुणवत्ता में गड़बड़ी करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने का अभियान चलाया। सड़कें काफी लोकप्रिय थीं। जयपुर हेरिटेज नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त राजेंद्र वर्मा भी आईएएस बन गए हैं. राजेंद्र वर्मा हाल ही में नगर निगम के मेयर और कांग्रेस पार्षदों के साथ झड़प के कारण विवादों में आए थे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)