Moharram: बाहुबली राजा भैया के पिता को किया गया नजरबंद, मोहर्रम जुलूस पर करने वाले थे यह काम

73
raja-uday-pratap-singh

Moharram, प्रतापगढ़ः जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जिले के कुंडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ ​​राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह (Raja Udai Pratap Singh) को भदरी महल में नजरबंद कर दिया गया है। वह मोहर्रम जुलूस (Moharram) और ताजिया दफन होने तक राजा उदय प्रताप नजरबंद रहेंगे।

हर साल किया जाता है नजर बंद

दरअसल हर साल मोहर्रम (Moharram) के मौके पर विरोध प्रदर्शन के चलते राजा उदय प्रताप सिंह को नजरबंद किया जाता है। इस बार भी पुलिस ने राजा उदय प्रताप सिंह को नजरबंद किया है। मोहर्रम पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन ने उन्हें भदरी महल में तीन दिनों के लिए नजरबंद कर दिया है।

कई सालों से राजा उदय प्रताप सिंह मोहर्रम की दसवीं तारीख को कुंडा में प्रयागराज-लखनऊ हाईवे के शेखपुर गांव में सड़क जाम करने की कोशिश करते रहे हैं, जिसके चलते प्रशासन को मोहर्रम जुलूस निकालने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ता है। कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर उदय प्रताप सिंह को नजरबंद किया गया है।

पुलिस ने की सांप्रदायिक तनाव न बढ़ाने की अपील

शांति समिति की बैठक में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सांप्रदायिक तनाव न बढ़ाने की अपील की है। एसडीएम और सीओ भारी संख्या में फोर्स के साथ भदरी महल पहुंचे और राजा उदय प्रताप सिंह को नजरबंद कर दिया। इस बार राजा उदय प्रताप को तीन दिन के लिए नजरबंद किया गया है। भदरी महल के गेट पर भारी संख्या में फोर्स तैनात है। नजरबंद किए जाने के बाद राजा उदय प्रताप सिंह ने x पर पोस्ट किया।

ये भी पढ़ेंः- तिहाड़ जेल में पूरी तरह स्वस्थ हैं CM Arvind Kejriwal, विवादों के बीच प्रशासन ने दी हेल्थ अपडेट

पोस्ट में उन्होंने लिखा कि प्रशासन ने इसका हल निकाल लिया है। मुसलमानों का विरोध करने वालों को गिरफ्तार करो, जैसे सुबह से हमारे साथ कर रहे हैं। शेखपुर में कई वर्षों से चल रहे हिंदुओं के भंडारे को प्रशासन ने नई प्रथा बताकर रोक दिया, लेकिन मझिलगांव में सड़क पार नया गेट लगाने से मुसलमानों को नहीं रोक रहे हैं। हिंदुओं को भी इसके तहत जाना पड़ रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)