प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

Raipur: रायपुर में 10 करोड़ की लागत से बनेगा वर्ल्ड स्किल सेंटर, जानें बजट की खास बातें

raipur nagar nigam budget
रायपुर (Raipur): रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने बुधवार को नगर निगम सदन में 1901 करोड़ 89 लाख 64 हजार रुपये का बजट पेश किया। इस बार निगम ने आय-व्यय मिलाकर 57 लाख 71 हजार रुपये के मुनाफे का दावा किया है। बजट में खासतौर पर युवाओं और महिलाओं पर फोकस किया गया है। बजट में 10.15 करोड़ रुपये की लागत से 'वर्ल्ड स्किल सेंटर' खोलने की घोषणा की गई है। रायपुर नगर निगम क्षेत्र में 10.15 करोड़ रुपए की लागत से 'वर्ल्ड स्किल सेंटर' बनाया जाएगा। इसके तहत युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने के साथ-साथ उन्हें रोजगारोन्मुखी कार्यक्रमों से भी जोड़ा जाएगा। आस्था और पौराणिक महत्व के लिए प्रसिद्ध महादेव घाट क्षेत्र का विकास किया जाएगा। आगंतुकों के लिए बुनियादी ढांचे के विस्तार और सौंदर्यीकरण के लिए 5 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई है।

तैयार किए जाएंगे डॉग शेल्टर

आवारा कुत्तों के आश्रय के लिए 50 लाख रुपए की लागत से डॉग शेल्टर तैयार किए जाएंगे। कुत्तों की देखभाल केन्द्र एवं राज्य सरकार के अधिनियमों, नियमों एवं प्रावधानों के अनुरूप पशुचिकित्सकों की देखरेख में की जायेगी। रायपुर नगर निगम क्षेत्र में कला और संस्कृति के साधकों सहित उभरते कलाकारों को भी मंच मिलेगा, 5 करोड़ रुपये की लागत से 'आर्ट एंड कल्चर' की स्थापना की जाएगी। संस्कृति केंद्र की स्थापना की जायेगी।

छह करोड़ से बनाये जायेंगे तीन मिनी स्टेडियम

प्रधानमंत्री आवास परिसरों में सामुदायिक भवनों का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा इन परिसरों के रखरखाव और हरियाली बढ़ाने पर भी काम किया जाएगा। नगर निगम 5 करोड़ की लागत से कौशल प्रशिक्षण केंद्र सह योग केंद्र, जिम गार्डन और खेल मैदान चिह्नित कर व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स तैयार करेगा। छह करोड़ रुपये की लागत से तीन मिनी स्टेडियम बनाये जायेंगे। इसके निर्माण से सभी आयु वर्ग के लोगों को छोटे एवं मध्यम आकार के आयोजनों के लिए जगह उपलब्ध होगी। ये भी पढ़ें..CG: स्वं-सहायता समूह की महिलाओं ने मनाया सीएम का जन्मदिन, दिया खास उपहार

रायपुर में बनाये जायेंगे प्रवेश द्वार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 04 करोड़ रूपये की लागत से 07 स्थानों पर आकर्षक प्रवेश द्वार बनाये जायेंगे। यातायात को सुव्यवस्थित करने और छोटे रेहड़ी-पटरी वालों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए 10 वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे। 5 करोड़ रुपये की लागत से स्टार्ट-अप स्टूडियो और सहकारी समितियां स्थापित की जाएंगी। एक कार्य केंद्र का निर्माण किया जाएगा। इस स्थान पर स्थानीय युवा आपस में अपने विचार साझा करेंगे। रायपुर की लाइफलाइन मानी जाने वाली जीई रोड को 15 करोड़ रुपए की कार्ययोजना के जरिए आकर्षक रूप देकर भव्यता प्रदान की जाएगी। रायपुर शहर के प्रवेश द्वार पर प्रदूषण नियंत्रण के लिए 7 करोड़ रुपए की लागत से बफर क्लीन कॉरिडोर तैयार किया जाएगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)