Saturday, October 12, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeदेश12 को राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

12 को राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से दूसरे राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव (एनवाईपीएफ) को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहेंगे। समारोह में तीन राष्ट्रीय विजेता भी अपने विचार व्यक्त करेंगे।

राष्ट्रीय युवा महोत्सव इस बार 12 से 16 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। कोविड-19 के चलते युवा महोत्सव वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। इस बार महोत्सव का विषय ‘युवा- उत्सव नए भारत का’ होगा। राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव का मुख्य उद्देश्य 18 से 25 वर्ष के बीच के युवाओं की आवाज को सुनना है। राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 31 दिसंबर 2017 को प्रधानमंत्री द्वारा ‘मन की बात’ में दिए गए विचार पर आधारित है। पहला एनवाईपीएफ 12 जनवरी से 27 फरवरी 2019 तक मनाया गया था।

यह भी पढ़ेंः-सचिन बोले- केंद्र नहीं चाहता किसान आंदोलन का हल, दी जा रहीं तारीख पर तारीख

जिसका विषय न्यू वॉयस ऑफ द न्यू इंडिया और फाइंड सॉल्यूशंस एंड कंट्रिब्यूट टू पॉलिसी था। इस दौरान कार्यक्रम में कुल 88,000 युवाओं ने भाग लिया था। दूसरा एनवाईपीएफ 23 दिसंबर 2020 को वर्चुअल माध्यम से लॉन्च किया गया था। पहले चरण में देश भर के 2.34 लाख युवाओं ने भाग लिया। दूसरे एनवाईपीएफ का फाइनल 11 जनवरी को संसद के सेंट्रल हॉल में होगा। उन्नीस राष्ट्रीय विजेताओं को राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली, लोकसभा सांसद परवेश साहिब सिंह और पत्रकार प्रफुल्ल केतकर के राष्ट्रीय जूरी के सामने बोलने का अवसर मिलेगा। इसमें शीर्ष तीन विजेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष 12 जनवरी को होने वाले समारोह में बोलने का अवसर मिलेगा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें