बिहार

प्रशांत किशोर का CM नीतीश पर बोला हमला, कहा-उन्हें बिहार की जनता से कोई लेना-देना नहीं

Election strategist Prashant Kishore.(File Photo: IANS)
Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि 2015 के बाद नीतीश ने कई बार पलटी मारकर उनके हितों को नुकसान पहुंचाया है। आज समाज का हर वर्ग यह जान चुका है कि नीतीश कुमार को न तो बिहार से कोई लेना-देना है और न ही उन्हें बिहार की जनता से कोई लेना-देना है। उन्हें बस फेविकोल लगाना है और कुर्सी से चिपकना है।

बिहार में नीतीश कुमार का विरोध होना चाहिए

प्रशांत किशोर ने आगे कहा, ''नीतीश कुमार कभी बीजेपी का कमल पकड़कर तो कभी राजद की लालटेन पर मुख्यमंत्री बने रहना चाहते हैं, नहीं तो उन्हें बिहार से कोई सरोकार नहीं है और बिहार की जनता को कुछ भी हो, इससे उन्हें कोई सरोकार नहीं है।'' उन्हें बिहार की जनता से कोई लेना-देना नहीं है।” उन्होंने कहा, ''पूरे बिहार में नीतीश कुमार का विरोध होना चाहिए। उन्होंने अपनी सारी नैतिकता ताक पर रख दी है। उन्हें इस बात का गर्व है कि 42 विधायक होने के बावजूद वे मुख्यमंत्री बने रहेंगे। यह भी पढ़ें-Himachal: विधानसभा से इस्तीफा देने वाले तीन निर्दलीय विधायक बीजेपी में शामिल, छह कांग्रेस के बागी

नीतीश के पलटी मारने पर क्या बोले प्रशांत 

उन्होंने आगे कहा, "अगर आप देखें तो जेडीयू के पास 117 विधायक हुआ करते थे। वहां से घटकर 72 पर आ गए, जिसके बाद 72 से घटकर 42 पर आ गए। अगली बार जनता इतने कम विधायक देगी कि कोई गणित और जोड़-तोड़ नहीं करनी पड़ेगी। हाल ही में नीतीश कुमार ने राजद से गठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ सरकार बना ली, जिस पर तेजस्वी यादव ने भी तंज कसा और कहा कि वे दोबारा पलटी नहीं मारेंगे। हालांकि, इससे पहले जब नीतीश ने बीजेपी का साथ छोड़कर राजद के साथ सरकार बनाई थी, तब अमित शाह ने बिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया था और साफ कर दिया था कि अब नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए रास्ते बंद रहेंगे। लेकिन ज्यादा समय नहीं बीता कि नीतीश का मन बदला, बीजेपी को उनके लिए दरवाजे खोलने में कोई हिचकिचाहट नहीं हुई। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)