देश

महिलाओं के लिए आसान नहीं है राजनीति, गोड्डा से टिकट कटने के बाद बोलीं कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय

mla-deepika-pandey

रांची: झारखंड की गोड्डा लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस द्वारा अपना पहला उम्मीदवार घोषित करने और पांच दिन बाद टिकट रद्द किये जाने पर दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि महिलाओं के लिए राजनीति आसान नहीं है। पिछले पांच दिनों में मैं गोड्डा में जितने लोगों से मिला, उनके आधार पर मैं कह सकता हूं कि उन्होंने मुझे इस सीट पर विजेता के रूप में देखा।

पार्टी ने टिकट वापस लेकर किसी और को दिया-नेता

अब पार्टी ने टिकट वापस लेकर किसी और को दे दिया है तो कम से कम मैं दूसरों की तरह उनका विरोध नहीं करने जा रहा हूं।' उन्होंने कहा कि इस समय मैं हरिवंश राय बच्चन की पंक्ति दोहरा रही हूं कि 'अगर यह मन का है तो अच्छा है, अगर यह मन का नहीं है तो और भी अच्छा है।' टिकट मिलने के बाद गोड्डा लोकसभा चुनाव में आपका रुख क्या होगा? इस सवाल पर दीपिका ने कहा कि राहुल गांधी जैसे नेता के लिए ऐसे कई टिकट कुर्बान होते हैं। अगर पार्टी ने ऐसा फैसला लिया है तो शायद बहुत सोच समझकर ही लिया होगा। मैं पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता हूं। मैं पार्टी के निर्देशों का पालन करूंगा। उम्मीदवारी घोषित होने के बाद उनके खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस विधायक ने कहा कि सभी जानते हैं कि जो लोग विरोध कर रहे थे उनका लंबे समय से पार्टी से कोई संबंध नहीं था। मैं उनकी तरह व्यवहार नहीं करने जा रहा हूं।'

ये भी पढ़ेंः-निषाद पार्टी के अध्यक्ष व मंत्री संजय निषाद पर जानलेवा हमला, बुरी तरह हुए जख्मी

महागामा से विधायक है दीपिका

क्या आप अपनी जगह उम्मीदवार बनाये गये प्रदीप यादव का समर्थन करती हैं? यह पूछे जाने पर दीपिका पांडे ने कहा कि मैं पार्टी के फैसले के साथ हूं। एक समर्पित पार्टी कार्यकर्ता के रूप में, मुझे जो भी करना होगा वह करूंगी। अपने क्षेत्र में पार्टी का नेतृत्व करना मेरी जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि मैं उन सभी का आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने पिछले चार-पांच दिनों में मेरा समर्थन किया। आपको बता दें कि दीपिका पांडे सिंह गोड्डा के महगामा विधानसभा से विधायक हैं। कांग्रेस ने उन्हें 16 अप्रैल को गोड्डा संसदीय सीट से उम्मीदवार घोषित किया था और इसके छठे दिन 21 अप्रैल की शाम को उनकी उम्मीदवारी वापस ले ली गयी थी। उनकी जगह अब दूसरे विधायक प्रदीप यादव को टिकट दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)