करियर उत्तराखंड Featured

ICSE 10वीं और ISC 12वीं के नतीजे जारी, मुख्यमंत्री धामी ने उत्तीर्ण छात्रों को दी बधाई

icse-results released

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईसीएसई बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को बधाई दी है। धामी ने सोशल मीडिया फेसबुक पर लिखा- आईसीएसई बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्रों को हार्दिक बधाई।

सीएम धामी ने छात्रों को दी बधाई

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि आप सभी छात्र-छात्राएं इसी तरह मेहनत और लगन से जीवन पथ पर नित नई सफलताएं अर्जित कर देश और प्रदेश का नाम रोशन करते रहें। परीक्षा में असफल हुए छात्रों से मैं कहना चाहता हूं कि आपके सामने अवसरों की लंबी कतार है, एक बार फिर अधिक मेहनत से आप सफलता हासिल कर सकते हैं। आप सभी को आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ!

यह भी पढ़ें-NEET UG Exam 2024: इस साल बहुत हाई जाएगी कटऑफ, नीट यूजी परीक्षा के लिए टूट गए कई रिकॉर्ड

लड़कियों का दबदबा

आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं के नतीजे सोमवार को जारी हो गए हैं। इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है। आईसीएसई 10वीं में 99.65 फीसदी लड़कियां और 99.31 फीसदी लड़के पास हुए हैं। ISC 12वीं में 98.92 फीसदी लड़कियां और 97.53 फीसदी लड़के पास हुए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)