करियर विशेष Featured

NEET UG Exam 2024: इस साल बहुत हाई जाएगी कटऑफ, नीट यूजी परीक्षा के लिए टूट गए कई रिकॉर्ड

neet-ug-exam-2024

Neet ug 2024 : नीट यूजी परीक्षा  (neet ug) देश और दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में एक है। विज्ञान स्ट्रीम से 12 वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अधिकांश छात्र MBBS की पढ़ाई के लिए NEET UG परीक्षा में शामिल होते हैं। NEET UG परीक्षा देशभर में हर साल आयोजित की जाती है, जिसके तहत जो छात्र परीक्षा में शामिल होते हैं और सफलता प्राप्त करते हैं, उन्हें मेडिकल क्षेत्र के महत्वपूर्ण पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रदान किया जाता है। ताकि वे चिकित्सा के क्षेत्र में आगे बढ़ सकें। साथ ही शिक्षा प्राप्त कर सरकारी पदों पर भी चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर सकते हैं।

Neet ug registration 2024- 16 मार्च थी अवेदन की अंतिम तारीख

NEET UG परीक्षा इस बार 05 मई, 2024 को आयोजित की जाएगी और इसके नतीजे 14 जून, 2024 को घोषित किए जाएंगे। आप नीट परीक्षा से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप Exams.nta.ac.in/NEET पर देख सकते हैं। NEET UG परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 फरवरी से 16 मार्च 2024 तक ऑनलाइन मोड में सफलतापूर्वक आयोजित की गई है, जिसके तहत इस वर्ष परीक्षा में शामिल होने के लिए लाखों छात्रों ने आवेदन किया है।

 नीट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया पहले 09 मार्च को समाप्त होनी थी। लेकिन तकनीकी समस्या के कारण NEET UG पंजीकरण की अंतिम तिथि को 16 मार्च तक बढ़ा दी गई थी। इस साल नीट यूजी परीक्षा (NEET UG 2024) के लिए अब तक सबसे ज्यादा छात्रों ने आवेदन किए हैं। 

ये भी पढ़ेंः- Bijli Bill Check Online: बिजली बिल कैसे चेक करें , उसके बारे में जानें

NEET UG Exam Date 2024: नीट यूजी परीक्षा तिथि 

बता दें कि सरकार ने neet ug परीक्षा की तय तारीख जारी कर दी है। neet के लिए ऑनलाइन आधारित परीक्षा 2024 में आयोजित होने वाली है। छात्र यह जानने के इच्चछूक है कि परीक्षा कब आयोजित की जाएगी। NEET UG 2024 परीक्षा की मुख्य तारीख की बात करें तो यह परीक्षा 5 मई 2024 रविवार को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में वे सभी छात्र शामिल हो सकेंगे जिन्होंने परीक्षा 2024 के तहत ऑनलाइन आवेदन जमा किए हैं। परीक्षा के नतीजे 14 जून 2024 को जारी किए जाएंगे। 

neet-ug-competitive-exams

NEET UG 2024 Registration:  रिकॉर्ड तोड़ छात्रों ने किया आवेदन

दरअसल चिकित्सा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए तथा मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस जैसे कोर्स में दाखिले (Medical College Admission) के लिए नीट परीक्षा पास करना अनिवार्य है। पिछले साल NEET UG परीक्षा के लिए 21.5 लाख छात्रों ने आवेदन किया था। लेकिन इस साल आखिरी तारीख बीतने से पहले ही करीब 22.79 छात्रों ने नीट 2024 परीक्षा (NEET 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके है। यह आंकड़ा 25 लाख के पार भी जा सकता है। 

ये भी पढ़ेंः- Whatsapp AI Launched: वाट्सऐप पर आया कमाल का नया फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल

NEET UG परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र

NEET UG परीक्षा के लिए देश के विभिन्न और प्रमुख शहरों में शैक्षणिक संस्थानों के तहत परीक्षा केंद्र निर्धारित किए किए जाते हैं। सभी छात्रों के लिए 100 किलोमीटर के दायरे में परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की जाएगी, जिसके तहत छात्र आसानी से परीक्षा दे सकेंगे। नीट यूजी आवेदकों के लिए परीक्षा केंद्र की सूची परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी कर दी जाती है। जिसके तहत उम्मीदवारों को समय पर अपने परीक्षा केंद्र के लिए उपस्थित हो सके। छात्रों को एक केंद्र उपलब्ध कराया जाता है जिसमें वे अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकेंगे।

NEET UG 2024 Registration:  परीक्षा केंद्र के लिए यूपी अव्वल

NEET UG परीक्षा  2024 के लिए इल बार रिकॉर्डतोड़ छात्रों ने आवेदन किया है। NEET UG परीक्षा  के रजिस्ट्रेशन के मामले में उत्तर प्रदेश (UP) टॉप पर है। साल 2022 में जहां NEET UG परीक्षा के लिए 18.72 लाख छात्रों ने आवेदन किया था, वहीं 2023 में यह संख्या 20.87 लाख थी। जबकि इस साल अब तक करीब 22.79 लाख छात्र आवेदन कर चुके है। 3.23 लाख छात्रों ने परीक्षा केंद्र सूची विकल्प में यूपी शीर्ष पर है। इसके बाद महाराष्ट्र 2.69 लाख उम्मीदवारों  ने आवेदन किया है। इसके अलावा राजस्थान में 1.9 लाख, कर्नाटक में 1.49 लाख, तमिलनाडु 1.47 लाख को प्राथमिकता दी गई है। जबकि 65,809 उम्मीदवारों ने शहरों में दिल्ली को टॉप पर रखा है. इसके बाद पटना और जयपुर को चुना गया है।

NEET UG 2024: इस साल बहुत हाई जाएगी कटऑफ

नीट यूजी 2024 परीक्षा के लिए अब तक जो आवेदन आए हैं उनमें महिलाओं की संख्या अधिक है। NEET UG 2024 के लिए 12 लाख से ज्यादा महिला छात्रों ने आवेदन किया है। इसे अब तक का सबसे ज्यादा डेटा बताया जा रहा है। वहीं, पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है। इस वर्ष अभ्यर्थियों की संख्या में वृद्धि के कारण प्रतिस्पर्धा का स्तर भी ऊंचा रहेगा। इससे साफ है कि NEET UG 2024 कटऑफ की घोषणा की जाएगी।


neet-ug-exam-2024

NEET UG 2024: नीट यूजी परीक्षा पैटर्न

NEET UG परीक्षा के तहत परीक्षा पैटर्न की बात करें तो सभी छात्रों के लिए परीक्षा में कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न उपलब्ध कराए जाएंगे, जिनमें से छात्रों को 180 का उत्तर देना होगा। नीट की परीक्षा को कुल 720 अंकों पर ग्रेड मिलेगा। प्रत्येक विषय को दो खंडों में विभाजित किया गया है जो खंड A और खंड B हैं। उम्मीदवारों के लिए, खंड A में 35 प्रश्न होंगे जबकि खंड B में 15 प्रश्न होंगे।

NEET UG परीक्षा के अंतर्गत प्रश्न पत्र हल करने के लिए छात्रों को एक निश्चित समय प्रदान किया जाएगा। इस दौरान उन्हें अपने निर्धारित समय पर सभी प्रश्न पूरे करने होंगे। NEET UG परीक्षा  के लिए छात्रों को 3 घंटे 20 मिनट का समय मिलेगा। इतना ही नहीं NEET UG परीक्षा में 'नेगेटिव मार्किंग' भी होती है। यदि आप ने गलत उत्तर दिया तो अपने अंक कट जाएंगे।

NEET UG 2024: कितनी सीटों के लिए होगी परीक्षा

NEET 2024 स्कोर के आधार पर, 612 मेडिकल और 315 डेंटल कॉलेजों में 1 लाख से अधिक MBBS सीटों, 26,949 BDS सीटों, 52,720 आयुष सीटों, 603 BVSc और एएच, 1,899 एम्स सीटों और 249 जिपमर सीटों पर प्रवेश मिलेगा।

  • जानें NEET 2024 से जुड़ी तारीखें
  • NEET 2024 आवेदन प्रक्रिया 9 फरवरी से शुरू हुई थी।
  • NEET 2024 आवेदन भरने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल, 2024 थी।
  • NEET 2024 सिटी इंटिमेशन स्लिप 24 अप्रैल को जारी की गई थी।
  • NEET 2024 एडमिट कार्ड 1 मई 2024 को जारी किया गया।
  • NEET 2024 का आयोजन 5 मई को किया जाना है।
  • NEET 2024 का रिजल्ट 14 जून 2024 को जारी किया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)