उत्तर प्रदेश विशेष Featured

Bijli Bill Check Online: बिजली बिल कैसे चेक करें , उसके बारे में जानें

bijli-bill-kaise-check-kare

Bijli Bill Check Online: क्या आप उत्तर प्रदेश बिजली का बिल कैसे चेक करें उसके बारे में जानना चाहते है? अगर हाँ, तो ये आर्टिकल आपके लिए है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की आफ घर बैठे ऑनलाइन बिजली के बिल को कैसे देख सकते है। 

कई बार लोगों के मन में ये होता है कि, महीने के आखिरी में बिजली का बिल कितना आया था या फिर अगर आपने कुछ महीनों से बिजली के बिल का भुगतान नही किया है तो अब तक कुल कितना बिल बन गया होगा। अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते है और आपको घर में बिजली का कनेक्शन है तो आप UPPCL की Official Website पर जाकर 2 मिनट में अपने बिजली बिल की भुगतान राशि के बारे में जानकारी ले सकते है।  

 

इन तरीकों से कर सकते है बिजली की बिल चेक

 1- ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आप बिजली के बिल का विवरण ले सकते है।

  2- Phone Pay या Google Pay पर बिजली का बिल चेक व भुगतान किया जा सकता है।

  3- अमेजन पे के माध्यम से आप सारी जानकारी ले सकते है।

 


UPPCL क्या है?

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) बिजली सप्लाई करने वाला एक संगठन है। इसके द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में बिजली प्रदान की जाती है। बता दें, UPPCL की स्थापना साल 2000 में की गई थी। इस वेबसाइट के माध्यम से लोगों को बिजली के बिल से जुड़ी सभी जानकारी दी जाती है। साथ ही ये कॉर्पोरेशन उत्तर प्रदेश में व्यवसायों , घरों, और उद्योगों को बिजली की भरपूर सप्लाई करता है जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था के विकास में भी योगदान मिलता है।



Uttar Pradesh में बिजली वितरण विभाग को 2 भागों में बांटा गया है , ग्रामीण (Rural) और दूसरा शहरी (Urban) बता दें, उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से सम्बंधित उपभोक्ताओं के बिजली बिल चेक करने के लिए अलग-अलग पोर्टल बनाए है। इसकी मदद से आप घर बैठे बिजली चेकिंग व भुगतान कर सकते है।


ग्रामीण क्षेत्र के लोग ऐसे करे बिजली का बिल चेक

उत्तर प्रदेश ग्रामीण क्षेत्रों को लोग बिजली का बिल ऑनलाइन देखने के लिए बताये गए इन तरीको को फ़ॉलो करें।

 1- अपने बिजली के बिल की जानकारी लेने के लिए सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की Official Website पर जाएं इसके बाद आपके सामने होमपेज खुलकर आ जाएगा।

 2- होमपेज में बिल भुगतान व बिल देखेके बटन पर क्लिक करें।

 3- अगले पेज पर आपको अपना 10 अंकों का खाता नंबर दर्ज करना है। बता दें, ये खाता नंबर आपको UPPCL bill receipt में मिल जायेगा।

 4- उसके बाद Image Verification कोड दर्ज करके “SUBMIT” बटन पर क्लिक कर दें।

 5- इसके बाद आपके सामने “Latest Bill Summary” का सारा विवरण खुलकर आ जाएगा। और इस तरह से आप अपने बकाया बिल की जानकारी ले सकेंगें। आप चाहें तो इस बिल को “VIEW/PRINT BILL” के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते है।


 

शहरी क्षेत्र के लोग ऐस करें बिजली का बिल चेक

अगर आप उत्तर प्रदेश के शहरी क्षेत्र के रहने वाले है तो आप निचे दिए गये इन तरीको को फॉलो करके घर बैठे ही बिजली का बिल चेक कर सकते है।

 1- यूपी शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता अपना बिजली बिल चेक करने के लिए पहले uppclonline.com वेबसाइट पर जायें।

 2- इसके बाद उपभोक्ता अपना Discom Name चुने और 10 अंकों का अकाउंट नंबर दर्ज कर वेरिफिकेशन कोड भरकर “View” के बटन पर क्लिक करें।

3- इस प्रक्रिया के बाद आपके सामने बिल की बकाया राशि का विवरण खुलकर आ जाएगा।

 4- अगर आप इस बिजली बिल का प्रिंटआउट निकालना चाहें तो “View Bill” के ऑप्शन पर क्लिक करें आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, उसे वेबसाइट पर दिए गए बॉक्स में दर्ज करें। और आपके सामने बिजली बिल का पूरा विवरण खुलकर आ जाएगा। आप चाहें तो इसे Download भी कर सकते है।


 ये भी पढ़ें:  Driving License : ड्राइविंग लाइसेंस कितने दिन में बनता है

अगर आपके पास बिल या बिजली मीटर को लेकर कोई समस्या है तो आप उत्तर प्रदेश बिजली विभाग के इन helpline number पर कॉल करके सीधा बातचीत कर सकते है।  

PUVVNL Toll Free Number: 1800-180-5025 

MVVNL Toll Free Number: 1800-180-0440

PVVNL Toll Free Number: 1800-180-3002

DVVNL Toll Free Number: 1800-180-3023

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)