Friday, November 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डMP Wether Update: प्रचंड गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, इन जिलों में...

MP Wether Update: प्रचंड गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

MP Wether Update : राजधानी भोपाल सहित इस वक्त प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी अपना कहर दिखा रही है। घरों से बाहर जैसे आग के गोले बरस रहे हो, वहीं प्रदेश के ग्वालियर और चंबल संभाग में लोगों का गर्मी से बुरा हाल है। बता दें, कई शहरों में पारा 43 से 44 डिग्री तक पहुंच गया है। बीते दिन शनिवार को दतिया में पारा 47.2 डिग्री सेल्सियस जबकि ग्वालियर में 45 डिग्री तक दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने दी जानकारी 

मौसम विभाग ने रविवार यानी 19 मई को भी भीषण गर्मी का अनुमान जताया है। साथ ही अगले 4 दिन यानी 22 मई तक ग्वालियर-चंबल के साथ निमाड़ के कई जिलों में भी गर्म हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। बता दें, मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक नॉर्थ-ईस्ट राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बना हुआ है। यहां से एक ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। जो मध्यप्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस ट्रफ लाइन के साथ एक्टिव है। इस वजह से प्रदेश में कहीं तेज गर्मी है तो कहीं बारिश-आंधी का मौसम बन रहा है।

ये भी पढ़ें: दुल्हन के वेश में फांसी के फंदे से लटका मिला छात्र का शव, हत्या की जताई जा रही आशंका

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, रविवार यानी 19 मई को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, गुना और अशोकनगर में लू का अलर्ट है। तो वहीं, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी में हल्की बारिश का अनुमान जताया जा रहा है, बता दें, 20 और 22 मई को भी बुरहानपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में लू चलने का अनुमान है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें