Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमपुलिस को मिली सफलता, RJD नेता दीपक यादव की हत्या का मास्टर...

पुलिस को मिली सफलता, RJD नेता दीपक यादव की हत्या का मास्टर माइंड गिरफ्तार

बक्सर: गत 25 जून को बिहार-उप्र की सीमा पार सिमरी गांव के समीप हुए युवा राष्ट्रीय जनता दल नेता दीपक यादव की हत्या के बाद स्थानीय राजनीति गर्म हो गई है। स्थानीय राजद नेताओं समेत खुद बिहार प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर हत्या की भर्त्सना की थी और हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए मांग भी की गई ।

इस राजनीतिक हत्या को स्थानीय पुलिस ने प्रतिष्ठा का विषय मान कर चंद दिनों के भीतर ही उद्भेदन करते हुए हत्या का मास्टर माइंड उत्तम यादव समेत बबलू यादव को गिरफ्तार कर लिया है । हत्या के कारणों का खुलासा करते हुए बक्सर एसपी नीरज कुमार ने बताया की मृत राजद नेता दीपक यादव अवैध हथियार और शराब का करोबारी था।

एसपी ने बताया कि शराब और अवैध हथियार के कारोबार में सहपाठी बनाने के लिए उत्तम यादव से दीपक ने तीस हजार रुपये ले रखे थे, हाल के दिनों में उत्तम यादव के द्वारा दीपक से अपने रुपये की मांग की जा रही थी, इस दौरान दीपक रुपये के बदले दस हजार रुपये मूल्य का एक पिस्टल उत्तम को देते हुए शेष बचे बीस हजार जल्द देने का वादा किया गया ।

यह भी पढ़ेंः-मंत्री को ‘गाली’ देने के मामले में सामाजिक कार्यकर्ता ने अखिलेश से की कार्यवाही की मांग

इन्ही रुपये के लेनदेन को लेकर हत्या से दो दिनों पूर्व दीपक और उतम यादव के बीच मार पिट भी हुई थी। इस घटना के बाद खार खाए उत्तम ने बबलू यादव के साथ मिल कर हत्या का षड्यंत्र रचते हुए घात लगाकर दीपक की हत्या बिहार उप्र. की सीमा पर सिमरी गाव के समीप कर दी थी।पुलिस गिरफ्तार उत्तम और बबलू से पूछताछ के बाद आज जेल भेज रही है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें