भोपाल: मध्य प्रदेश के भिंड जिले के लहार क्षेत्र के असनेट गांव में होली के मौके पर जहरीली शराब पीने के कारण हुई सात लोगों की मौत के मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक जांच दल घटनास्थल पर भेजने का निर्णय लिया है। अब यही जांच दल ग्वालियर में जहरीली शराब से हुई मौतों की भी जांच करेगी।
इस संबंध में शुक्रवार को जानकारी देते हुए कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने बताया कि ग्वालियर में ज़हरीली शराब से हुई दो लोगों की मौत व कुछ लोगों की आँखो की रोशनी जाने की दुखद घटना को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी ने गंभीरता से लेते हुए, भिंड में ज़हरीली शराब से हुई 7 लोगों की मौत की घटना की जाँच को लेकर गठित कांग्रेस नेताओ की कमेटी को ग्वालियर में ज़हरीली शराब से हुई मौतों की भी मौक़े पर जाकर जाँच कर रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजने के निर्देश दिये है। यह जांच दल मौके पर जाकर, पीड़ित परिवारों से मिलकर अपनी रिपोर्ट मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगा। जांच दल में पूर्व मंत्री गोविंद सिंह, लाखन सिंह, रामनिवास रावत, अशोक सिंह, विधायक प्रवीण पाठक को शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ेंः-भाजपा ने ममता बनर्जी के खिलाफ दर्ज कराया धारा 144 के उल्लंघन का केस, जानें मामला
कमलनाथ ने सरकार पर साधा निशाना
इसके अलावा कमलनाथ ने ट्वीट कर भी प्रदेश में जहरीली शराब से हो रही घटनाओं को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में शराब माफिय़ाओ का क़हर जारी, अब ग्वालियर में ज़हरीली शराब से दो लोगों की मौत, कुछ लोगों की आँखो की रोशनी कम हुई? उज्जैन, मुरैना, भिंड के बाद अब ग्वालियर में ज़हरीली शराब से मौतें….पता नहीं माफिया कब गढ़ेंगे, कब टंगेंगे, कब लटकेंगे?