Thursday, November 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशअब एक पोर्टल से मिलेंगी सभी सुविधाएं, 6 जून को पीएम मोदी...

अब एक पोर्टल से मिलेंगी सभी सुविधाएं, 6 जून को पीएम मोदी लाॅन्च करेंगे ‘जन समर्थ’

modi

नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रेडिट आधारित सरकारी योजनाओं के लिए छह जून को जन समर्थ पोर्टल लॉन्च करेंगे। वित्त मंत्रालय और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के आइकनिक वीक सेलेब्रेशन का यहां विज्ञान भवन में शुभारंभ करने के अवसर पर नरेंद्र मोदी पोर्टल को भी लॉन्च करने वाले हैं। आइकनिक वीक सेलेब्रेशन छह जून से 11 जून के बीच आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में मनाया जाएगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि जन समर्थ पोर्टल से सभी प्रकार की क्रेडिट आधारित सरकारी योजनायें जुड़ी रहेंगी। यह लाभार्थियों और क्रेडिटदाताओं को सीधे जोड़ने वाला अपनी तरह का पहला प्लेटफॉर्म होगा। यह पोर्टल विभिन्न क्षेत्रों के समावेशी विकास और प्रगति को बढ़ावा देगा। प्रधानमंत्री साथ ही एक डिजिटल प्रदर्शनी का भी शुभारंभ करेंगे, जिसमें दोनों मंत्रालयों के पिछले आठ साल की यात्रा के बारे में बताया जाएगा।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: बिलासपुर से भोपाल के लिए हवाई सेवा की हुई शुरुआत

नरेंद्र मोदी उस दिन एक रुपये, दो रुपये, पांच रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये की विशेष सीरीज के सिक्के भी जारी करेंगे। इन सिक्कों पर आजादी का अमृत महोत्सव का लोगो होगा और इन्हें दृष्टिबाधित लोग भी आसानी से पहचान पाएंगे। यह कार्यक्रम देश के 75 लोकेशन पर एक साथ मनाया जाएगा और सभी लोकेशन वर्चुअल मोड से मुख्य कार्यक्रम से जुड़े रहेंगे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें