Friday, December 13, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने नवरात्रि और हिंदू नववर्ष के शुभारंभ पर...

राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने नवरात्रि और हिंदू नववर्ष के शुभारंभ पर दी देशवासियों को बधाई

modi

नई दिल्लीः आज से चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो रही है। नया संवत्सर 2079 के शुभारंभ अवसर पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम नेताओं ने शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि (Navratri) और हिंदू नववर्ष के शुभारंभ पर सभी को बधाई देते हुए देते हुए ट्वीट कर कहा, “आप सभी को नव संवत्सर की शुभकामनाएं। विक्रम संवत 2079 सबके जीवन में नया उत्साह और नई उमंग लेकर आए।” प्रधानमंत्री ने सभी को नवरात्रि की बधाई देते हुए एक अन्य ट्वीट में कहा, “सभी देशवासियों को नवरात्रि की बधाई। शक्ति की उपासना का यह पर्व हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करे।”

ये भी पढ़ें..सियासी घमासान के बीच इमरान ने बताया अपनी जान को खतरा

बता दें कि भारतीय नववर्ष को देश के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग उत्सव के रूप में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग ट्वीट कर देशवासियों को उगादी, गुड़ी पड़वा , नवरेह और चेटीचंड के मौके पर भी बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है। प्रधानमंत्री ने साजिबु चीरौबा के मौके पर सभी को खासतौर से मणिपुर के लोगों को बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा, “साजिबु चीरौबा के विशेष अवसर पर सभी को, विशेष रूप से मणिपुर के लोगों को बधाई। मैं आने वाले वर्ष के लिए एक सुखद और स्वस्थ वर्ष की प्रार्थना करता हूं।”

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संदेश में कहा, ‘ आप सभी को नव संवत्सर की शुभकामनाएं। विक्रम संवत 2079 सबके जीवन में नया उत्साह और नई उमंग लेकर आए। चैत्र शुक्लादि, उगादी, गुड़ी पड़वा, चेती चाँद, नवरेह व साजिबु चेरोबा पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। लोक जीवन में उल्लास भरने वाले ये उत्सव हमें सांस्‍कृतिक और सामाजिक एकता के सूत्र में पिरोते हैं। मेरी कामना है कि ये त्योहार सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लाएं।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें