Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशदो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे पीयूष गोयल, काशी तमिल संगगम में...

दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे पीयूष गोयल, काशी तमिल संगगम में होंगे शामिल

वाराणसीः काशी तमिल संगमम में भाग लेने के लिए केंद्रीय कपड़ा व वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल बुधवार शाम वाराणसी पहुंचे। दो दिवसीय दौरे पर आये केन्द्रीय मंत्री का बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तर राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर भाजपा के नेताओं ने पुष्प देकर अगवानी की। एयरपोर्ट से केन्द्रीय मंत्री सीधे नमोघाट (खिड़कियाघाट) के लिए रवाना हो गये।

नमोघाट से केन्द्रीय मंत्री गंगा नदी के रास्ते क्रूज से काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर दर्शन-पूजन करेंगे और क्रूज से ही रविदास घाट जाएंगे। यहां से बीएचयू में काशी तमिल संगमम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। रात्रि विश्राम के बाद गुरूवार को केन्द्रीय मंत्री बड़ालालपुर स्थित हस्तकला संकुल (टीएफसी) में आयोजित दो दिवसीय टेक्सटाइल कांक्लेव में शामिल होंगे और यहां तमिलनाडु व काशी के कपड़ा उद्यमियों-व्यापारियों से टेक्सटाइल विषय पर संवाद करेंगे। दूसरे सत्र में विजन-2047 विषय पर आयोजित सेमिनार में उद्यमियों से चर्चा करेंगे। देर शाम केन्द्रीय मंत्री दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें..मुसहर समाज के लोगों को पहली बार मिला सरकारी योजनाओं का…

उधर,काशी तमिल संगमम् के अंतर्गत हस्तकला संकुल में आयोजित दो दिवसीय टेक्सटाइल कांक्लेव का उद्घाटन सचिव, वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार, रचना शाह ने किया। कार्यक्रम में वाराणसी के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सिद्ध हस्तशिल्पी एवं बुनकरों ने उपस्थित लोगों के सामने अपने अनुभव और विचार रखे। इसमें कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने व तमिलनाडु व काशी के कपड़ा उद्योग के जुड़ाव की संभावनाओं पर चर्चा हुईं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें