Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डपेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर इजाफा, जानें इस बार कितने बढ़े...

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर इजाफा, जानें इस बार कितने बढ़े दाम

petrol

नई दिल्लीः अप्रैल के पहले दिन राहत देने के बाद पेट्रोल और डीजल (Petrol-diesel) की कीमत में आज फिर बढ़ोतरी कर दी गई। इन दोनों जिंस की कीमत में प्रति लीटर 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 102.61 रुपये हो गई है, जबकि डीजल सुबह 6 बजे से 93.87 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।

ये भी पढ़ें..युद्ध के बीच कीव और चार्निहीव से लौट रहे रूसी सैनिक, रूस ने रोकी मारियूपोल की सहायता

सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पिछले महीने 22 तारीख को 137 दिन के अंतराल के बाद पेट्रोल और डीजल (Petrol-diesel) की कीमत में बढ़ोतरी की थी। 22 मार्च से लेकर अभी तक के 12 दिन में 10 बार पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की जा चुकी है। ऑयल मार्केटिंग कंपनी के संचित घाटे को देखते हुए माना जा रहा है कि पेट्रोल और डीजल की कीमत में अभी प्रति लीटर 12 से लेकर 21 रुपये तक की और बढ़ोतरी की जा सकती है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी की वजह से भारत में सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों का संचित घाटा काफी विशाल हो चुका है। पिछले साढ़े चार महीने के दौरान इन कंपनियों का संचित घाटा 19000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है। इसी वजह से माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में सरकारी ऑयल कंपनियां को अपने संचित घाटे को पूरा करने के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कम से कम 14 से 24 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी करनी पड़ सकती है। हालांकि ये बढ़ोतरी एक झटके में करने की जगह छोटी-छोटी किस्त में की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें